मुंगेली जिले में दहेजलोभी ससुराल वालों ने बहू को जिंदा जलाया

छत्तीसगढ में मुंगेली जिले के चिटकनिया गांव में दहेजलोभियों ने एक विवाहिता की जान ले ली. विवाहिता सीता टंडन को मिट्टी का तेल डालकर जला दिया गया. उसकी सिम्स अस्पताल में मौत हो गई. विवाहिता महिला को जलाकर मारने की घटना से फास्टरपुर इलाके में सनसनी फैल गई.
विवाहिता ने पुलिस को दिए अपने मृत्यु पूर्व बयान में बताया कि दहेजलोभी पति ने अपने परिवार वालों के साथ मिलकर उस पर मिट्टी का तेल डालकर उसे जला दिया. अपने बयान में उसने घटना का विस्तार से वर्णन किया कि किस तरह ससुराल वालों ने उसके साथ बर्बरता करते हुए इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया.
फास्टरपुर थाना पुलिस ने आरोपी पति सत्यप्रकाश टंडन, सास-ससुर, जेठ और देवर के खिलाफ दहेज प्रताड़ना और हत्या का अपराध दर्ज करते हुए उन्हें शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद उन्हें कोर्ट ले जाया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.
केंद्र और राज्य सरकार की ओर से 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' के साथ ही महिला सशक्तिकरण अभियान के तहत कितनी ही योजनाएं और जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, लेकिन समाज में ऐसे दहेजलोभी आज भी महज कुछ पैसों के लालच में बहुओं को जलाकर मारने से बाज नहीं आ रहे हैं.