इंदौर से हर दिन 100 उड़ानें, मार्च में जुड़ेंगे नए शहर

इंदौर। नए साल में देवी अहिल्या एयरपोर्ट मप्र का सबसे व्यस्त एयरपोर्ट बन जाएगा। 6 नए शहर हवाई मार्ग से इंदौर से सीे जुड़ने वाले हैं। इंदौर एयरपोर्ट से हर दिन उड़ानों की संख्या दोगुनी हो जाएगी। 25 मार्च से नई उड़ानों का संचालन शुरू होगा।
देवी अहिल्या एयरपोर्ट से कुल 56 उड़ानें संचालित होती हैं। इनमें 28 हर दिन आती और 28 प्रस्थान करती है। मार्च से 6 नए शहर पटना, जोपुर, कोलकाता, लखनऊ, गुवाहाटी और चंडीगढ़ भी जुड़ जाएंगे। इन शहरों के लिए हर आने-जाने वाली 12 उड़ानें शुरू हो जाएंगी।
एयरपोर्ट डायरेक्टर अर्यमा सान्याल के मुताबिक समर शेड्यूल जारी होते उड़ानों की संख्या और भी बढ़ेगी। समर शेड्यूल में अन्य शहरों के लिए भी तमाम एयरलाइंस अपने फेरे बढ़ाएंगी। दिल्ली, नागपुर, बेंगलुरु, रायपुर के फेरे बढ़ जाएंगे। हर दिन उड़ानों की कुल संख्या 116 हो जाएगी। एयरपोर्ट 24 घंटे खुला रहेगा और सुबह 5 बजे से रात 11 बजे तक उड़ानों का संचालन होगा।