हॉलीवुड शो में अनुपम खेर की बेटी बनीं टीना देसाई
By एम् पी अलर्ट, 20 May, 2015, 12:39

एक्शन पसंद करने वालों के लिए आगामी 5 जून से नया शो 'सेंस 8' शुरू होने जा रहा है। इसका ट्रेलर दर्शकों के बीच आ चुका है।
शो में भारतीय एक्ट्रेस टीना देसाई भी काम करती नजर आएंगी। पुराने जमाने के कलाकार अनुपम खेर भी इस शो का हिस्सा होंगे।
टीना इस शो में अनुपम की बेटी का किरदार निभा रही हैं। शो के पहले एपिसोड में सभी किरदारों का परिचय करवाया गया है। इसके बाद कहानी एक प्लॉट पर आगे बढ़ती है।
शो की कहानी अलग-अलग देशों में रहने वाले आठ लोगों के आसपास घूमती है। ये सभी किरदार एक घटना के बाद एकदूसरे से मानसिक और भावनात्मक तौर पर जुड़ जाते हैं।
टीना ने कहा, ‘इसमें दो राय नहीं कि इसका प्लॉट काबिले तारीफ है। इस ट्रेलर को देखकर मुझे जिस तरह की प्रतिक्रिया मिल रही है उससे मैं बेहद खुश हूं।’