सेंसेक्स में दर्ज की गई 72 अंकों की गिरावट

घरेलू शेयर बाजारों के लिए नए वित्त वर्ष की शुरुआत सुस्त रही तथा एशिया और यूरोपीय बाजारों में गिरावट के रुख के बीच बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 72 अंक के नुकसान टूट गया।
निवेशकों ने ऊंचे भावों पर मुनाफा काटा तथा ऊर्जा और आईटी शेयरों में बिकवाली का दबाव बढ़ा हुआ था। पांच सप्ताह में पहली बार सेंसेक्स व निफ्टी में साप्ताहिक गिरावट दर्ज हुई है। जहां सेंसेक्स सप्ताह के दौरान कुल मिला कर 67.92 अंक या 0.26 प्रतिशत टूटा है, वहीं निफ्टी में साप्ताहिक 3.45 अंक या 0.04 प्रतिशत का नुकसान दर्ज हुआ है।
सेंसेक्स ने कल समाप्त हुए पिछले वित्त वर्ष के दौरान चार वर्ष का सबसे बुरे प्रदर्शन दर्ज किया था। वित्त वर्ष 2015-16 में सेंसेक्स 9.36 प्रतिशत के नुकसान में रहा। इस दौरान निवेशकों की बाजार हैसियत 7 लाख करोड़ रुपये नीचे चली गयी।
पिछले वित्त वर्ष के दौरान विदेशी निवेशकों ने भारतीय शेयरों से अनुमानत: 18,000 करोड़ रुपये की निकासी की। सात साल में पहली बार विदेशी निवेशकों ने पूंजी बाजार से निकासी की है। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स आज 25,301.70 अंक पर कमजोर खुलने के बाद 25,119.35 अंक पर और नीचे आया। अंत में यह 72.22 अंक या 0.28 प्रतिशत के नुकसान से 25,269.64 अंक पर बंद हुआ। पिछले दो सत्रों में सेंसेक्स 441.40 अंक चढ़ा था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी मुनाफावसूली से एक समय 7,666.10 अंक तक नीचे आने के बाद अंत में 25.35 अंक या 0.33 प्रतिशत के नुकसान से 7,713.05 अंक पर बंद हुआ।