उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने रीवा में चिकित्सकों के आवासीय भवनों का किया भूमि-पूजन

भोपाल

उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि रीवा में चिकित्सा सुविधाओं को सशक्त करने के कार्य प्राथमिकता से किये जा रहे हैं। अस्पताल भवन निर्माण के साथ-साथ ओपीडी तथा चिकित्सकीय उपकरणों की उपलब्धता के लिए संसाधन उपलब्ध कराये गये हैं। चिकित्सकों के लिए सर्व सुविधायुक्त अत्याधुनिक आवासीय परिसर का निर्माण कराया जा रहा है इससे अच्छे वातावरण में रहने से उनकी कार्यक्षमता में भी बढ़े। शुक्ल ने शासन की पुनर्घनत्वीकरण योजना के अंतर्गत श्यामशाह चिकित्सा महाविद्यालय परिसर रीवा में 64 आवासीय भवनों का भूमिपूजन किया।

उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा कि सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा मरीजों का इलाज पूरे मनोयोग से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि रीवा को मेडिकल हब बनाने के लिए चिकित्सा क्षेत्र में सभी सुविधाओं की पूर्ति कराई जा रही है। उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा कि रीवा महानगर बनने की ओर अग्रसर है। मऊगंज, हनुमना एवं रीवा में 6 हजार करोड़ रुपए से कृषि क्षेत्र में सिंचाई सुविधाओं की वृद्धि के लिए कार्य स्वीकृत किए गए हैं, जिससे आने वाले समय में जिले में 9 लाख एकड़ क्षेत्र में सिंचाई सुविधाएं मिलने लगेंगी। सांसद जनार्दन मिश्र, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नीता कोल, अध्यक्ष नगर निगम व्यंकटेश पाण्डेय, कमिश्नर रीवा संभाग गोपालचन्द्र डाड, डीन मेडिकल कालेज डॉ मनोज इंदुलकर उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Back to top button