अहेरा पर्यटन जोन में चीतों की मौजूदगी से अब पर्यटक चीतों को देख सकेंगे

अहेरा पर्यटन जोन में चीतों की मौजूदगी से अब पर्यटक चीतों को देख सकेंगे

भोपाल

मुख्य वन संरक्षक सिंह परियोजना, शिवपुरी ने बताया कि दो नर चीता अग्नि और वायु को कूनो राष्ट्रीय उद्यान के पारोंद वन क्षेत्र में सफलतापूर्वक छोड़ा गया। दोनों चीते पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं। पारोंद वन क्षेत्र अहेरा पर्यटन जोन के अंतर्गत है। पर्यटन जोन में चीतों की मौजूदगी से अब पर्यटक चीतों को देख सकेंगे।

टीकमगढ़ जिले की ट्रांसफार्मेशन केपेसिटी में हुई बढ़ोत्तरी

टीकमगढ़ में अतिरिक्त 160 एमव्हीए क्षमता का पावर ट्रांसफार्मर

भोपाल

एम.पी. पावर ट्रांसमिशन कंपनी ने  220 के.व्ही. सब-स्टेशन टीकमगढ़ में अनुमानित लागत 5 करोड़ 77 लाख रूपये से 160 एमव्हीए क्षमता का एक अतिरिक्त पावर ट्रांसफार्मर स्थापित कर ऊर्जीकृत किया गया।

 एम.पी. ट्रांसको टीकमगढ़ के कार्यपालन अभियंता श्री आर.पी. कान्यकुब्ज ने बताया कि इस ट्रांसफार्मर के ऊर्जीकृत होने से जतारा, दिगोदा, बुढैरा, टीकमगढ़, बड़ा मलहरा एवं पृथ्वीपुर क्षेत्र के उपभोक्ताओं को फायदा पहुंचेगा। अब उन्हें उचित गुणवत्ता की विद्युत आपूर्ति हो सकेगी।

टीकमगढ़ जिले की ट्रांसफार्मेशन केपेसिटी में हुई बढ़ोत्तरी

ट्रांसफार्मर के प्रारंभ हो जाने से टीकमगढ़ सब-स्टेशन की क्षमता बढ़कर 540 एमव्हीए की हो गई है। जिले की कुल ट्रांसफार्मेशन केपेसिटी बढ़कर 793 एमव्हीए की हो गई है। जिले में एम.पी. ट्रांसको अपने 5 अति उच्चदाब सबस्टेशनों के माध्यम से विद्युत ट्रांसमिशन करती है।

 एम.पी. ट्रांसको के 416 सब-स्टेशनों से होता है प्रदेश में विद्युत ट्रांसमिशन

एम.पी. ट्रांसको प्रदेश में 416 अति उच्चदाब सबस्टेशनों के माध्यम से विद्युत ट्रांसमिशन करती है, जिसमें 400 के.व्ही. के 14, 220 के.व्ही. के 88 एवं 132 के.व्ही. के 214 सब-स्टेशन क्रियाशील हैं।

78 हजार 947 एमव्हीए हो गई है कुल स्थापित केपेसिटी

एमपी ट्रांसको की कुल स्थापित ट्रांसफारमेशन केपेसिटी बढ़कर अब 78947 एमव्हीए की हो गई है।

 

Related Articles

Back to top button