इंग्लैंड ने भारत के जबड़े से छीन ली जीत, जानें 5 बड़े कारण

 हैदराबाद
भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद टेस्ट मैच जीतते-जीतते गंवा दिया है. 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का यह पहला मुकाबला 25 जनवरी से खेला गया था, लेकिन चौथे दिन ही इंग्लैंड ने धांसू अंदाज में 28 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.
बड़ी पार्टनरशिप की कमी खली

टॉप ऑर्डर के अलावा मिडिल ऑर्डर ने भी ज्यादा खास प्रदर्शन नहीं किया. पहली पारी में केएल राहुल ने 86 और रवींद्र जडेजा ने 87 रन बनाए थे. निचले क्रम में केएस भरत ने  41 और अक्षर पटेल ने 44 रन बनाए. मगर दूसरी पारी में भारतीय टीम एक बड़ी पार्टनरशिप के लिए तरस गई.

दूसरी पारी में रोहित (39) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज 30 रनों का आंकड़ा नहीं छू सका, बड़ी पार्टनरशिप तो बहुत दूर की बात है. दूसरी पारी में अश्विन और भरत ने 8वें विकेट के लिए 57 रनों की साझेदारी की थी. यदि टॉप या मिडिल ऑर्डर में कोई भी एक फिफ्टी या उससे ज्यादा रनों की पार्टनरशिप होती, तो मैच का नतीजा कुछ और हो सकता था.

इंग्लैंड के स्पिनर्स को कमजोर आंका

भारतीय पिचों पर स्पिनर्स को शानदार मदद मिलती है. इसको इंग्लैंड ने अच्छी तरह समझा और वो सिर्फ एक तेज गेंदबाज मार्क वुड के साथ उतरी. उन्हें कोई विकेट भी नहीं मिला. इंग्लैंड की टीम में बतौर स्पिनर जैक लीच, टॉम हार्टली और रेहान अहमद शामिल थे. जो रूट भी अच्छे स्पिनर हैं.

हार्टली का यह डेब्यू मैच था. भारतीय टीम ने यहीं एक गलती कर दी. उसने इंग्लैंड के इन स्पिनर्स को कमजोर समझ लिया. वैसे यह गेंदबाज कोई खास अच्छे थे भी नहीं. कमेंटेटर्स ने भी कहा था कि इंग्लैंड की टीम में लीच को छोड़कर बाकी स्पिनर ऐसे हैं, जैसे उन्हें भारतीय घरेलू टीम में भी सेलेक्ट ना किया जाए. मगर यही भारी पड़ गए.

दूसरी पारी में हार्टली ने 7 विकेट झटके. जबकि जो रूट और जैक लीच को 1-1 सफलता मिली. पहली पारी में जो रूट ने 4 विकेट लिए थे. हार्टली और रेहान को 2-2 सफलता मिली थी. एक विकेट लीच को मिला था.

मौके पर मिले कैच छोड़कर मैच गंवाया

मैच में भारतीय टीम की खराब फील्डिंग भी हार की एक बड़ी वजह बनी है. अश्विन और मोहम्मद सिराज ने मैच के दौरान कुछ मौकों पर मिसफील्डिंग की थी. मगर भारतीय टीम को सबसे बड़ा नुकसान ओली पोप का अहम कैच छोड़ने से हुआ. जब अक्षर पटेल ने यह कैच छोड़ा, तब पोप 110 रन बनाकर खेल रहे थे. आखिर में उन्होंने 196 रनों की पारी खेली.

दूसरी पारी में गेंदबाजी में दिखा फीकापन

पहली पारी में भारतीय स्पिनर्स ने अच्छी गेंदबाजी की थी. स्पिन तिकड़ी अश्विन, जडेजा और अक्षर ने मिलकर 8 विकेट झटके थे. मगर दूसरी पारी में इन्हें किसी की नजर लग गई. दूसरी पारी में जडेजा और अश्विन की जोड़ी बिल्कुल भी नहीं चली. अश्विन ने 4.34 के इकोनॉमी रेट से 126 रन लुटाते हुए 4 विकेट झटके.

जबकि जडेजा ने 3.85 के इकोनॉमी रेट के साथ 131 रन देते हुए 2 विकेट लिए. सुनने में तो ठीक लग रहा है कि अश्विन ने 4 और जडेजा ने 2 विकेट लिए. मगर यह विकेट इंग्लिश बल्लेबाज ओली पोप की पारी के आगे फीके रहे. एक समय इंग्लैंड ने 163 रनों पर 5 विकेट गंवा दिए थे. उसके बाद पोप ने बाकी बल्लेबाजों के साथ छोटी-छोटी पार्टनरशिप करते हुए इंग्लैंड को 420 के बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया.

 इस मैच के नतीजे के साथ ही कई धांसू रिकॉर्ड्स बन गए हैं. ओली पोप और हार्टली ने भी कई दमदार रिकॉर्ड्स बनाए हैं.

हार्टली और पोप ने भी बनाए ये रिकॉर्ड

टॉम हार्टली अपने डेब्यू टेस्ट मैच की एक पारी में 62 रन देकर 7 विकेट लेने वाले इंग्लैंड के पहले स्पिनर (विश्वयुद्ध के बाद) बन गए हैं. साथ ही एक डेब्यू टेस्ट मैच में कुल 9 विकेट लेने के मामले में रॉबर्ट बेरी के (9/116) की बराबरी कर ली है.

ओली पोप ने अपनी इस पारी के दम पर ऐतिहासिक रिकॉर्ड बना दिया है. वो अब भारत में किसी टेस्ट मैच की दूसरी पारी में सबसे ज्यादा रनों की पारी खेलने वाले इंग्लैंड बल्लेबाज बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने एलेस्टर कुक औऱ केन बैरिंगटन को पछाड़ दिया है. आइए जानते हैं ऐसे ही कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड्स के बारे में…

पहली पारी में बड़े अंतर से पीछे रहने के बाद इंग्लैंड पहली बार मैच जीता

274 –  भारत vs ऑस्ट्रेलिया, कोलकाता 2001 (171 रनों से जीते)
190 –  इंग्लैंड vs भारत, हैदराबाद 2024 (28 रनों से जीते) *
99  –  भारत vs ऑस्ट्रेलिया, मुंबई वानखेड़े 2005 (13 रनों से जीते)
95  –  भारत vs वेस्टइंडीज, दिल्ली 2011 (5 विकेट से जीते)
87  –  भारत vs ऑस्ट्रेलिया, बेंगलुरु 2017 (75 रनों से जीते)

पहली पारी में बड़ी लीड लेने के बाद भारत दूसरी बार हारा

192 vs श्रीलंका, गाले 2015
190 vs इंग्लैंड, हैदराबाद 2024
132 vs इंग्लैंड, बर्मिंघम 2022
80 vs ऑस्ट्रेलिया, एडिलेड 1992
69 vs ऑस्ट्रेलिया, सिडनी 2008

घर में हार के दौरान मैच में भारत का सबसे बड़ा स्कोर

449 vs पाकिस्तान, बेंगलुरु 2005
436 vs इंग्लैंड, हैदराबाद 2024
424 vs ऑस्ट्रेलिया, बेंगलुरु 1998
412 vs इंग्लैंड, चेन्नई 1985
406 vs वेस्टइंडीज, मुंबई 1975

रनों के लिहाज से भारतीय टीम की करीबी हार

12 vs पाकिस्तान, चेन्नई, 1999
16 vs ऑस्ट्रेलिया, ब्रिस्बेन, 1977
16 vs पाकिस्तान, बेंगलुरु 1987
28 vs इंग्लैंड, हैदराबाद 2024
31 vs इंग्लैंड, बर्मिंघम 2018

दूसरे विश्व युद्ध के बाद इंग्लिश तेज गेंदबाज कब-कब टेस्ट में विकेट नहीं मिला

vs भारत, कानपुर 1952
vs ऑस्ट्रेलिया, मैनचेस्टर 1956
vs श्रीलंका, पल्लेकेल 2018
vs भारत, हैदराबाद 2024
* जब इंग्लैंड ने विपक्षी टीम के सभी 20 विकेट झटके हों.

भारत में टेस्ट में दूसरी पारी में सबसे ज्यादा रनों की पारी खेलने वाले इंग्लैंड बल्लेबाज

ओली पोप -196 रन, हैदराबाद टेस्ट, 2024
एलेस्टर कुक- 176 रन, अहमदाबाद टेस्ट, 2012
केन बैरिंगटन- 172 रन, कानपुर टेस्ट .1961

भारत में मेहमान बल्लेबाजों द्वारा दूसरी पारी में बेस्ट स्कोर

232*   –  एंडी फ्लावर, नागपुर 2000
225    –  ब्रेंडन मैकुलम, हैदराबाद 2010
198    –  गारफील्ड सोबर्स, कानपुर 1958
196    –  ओली पोप, हैदराबाद 2024
188*   –  सईद अनवर, कोलकाता 1999

Related Articles

Back to top button