विक्रांत सिंह राजपूत की फिल्म ‘ससुराल का गुलाम’ का फर्स्ट लुक रिलीज

विक्रांत सिंह राजपूत की फिल्म ‘ससुराल का गुलाम’ का फर्स्ट लुक रिलीज

एड शीरन ने हुमा से कहा, उन्हें अनुराग कश्यप की 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' बहुत पसंद है

फिल्‍म 'दो और दो प्यार' को साइन करना पहली नजर के प्यार जैसा था : प्रतीक गांधी

मुंबई
भोजपुरी सिनेमा के जानेमाने अभिनेता विक्रांत सिंह राजपूत की आने वाली फिल्म ‘ससुराल का गुलाम’ का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है। फिल्म ससुराल का गुलाम में विक्रांत सिंह राजपूत के साथ यामिनी सिंह मुख्य में हैं। इस फिल्म के निर्माता संदीप सिंह और अरविंद अग्रवाल हैं।निर्देशक इश्तियाक शेख बंटी हैं। कथा-पटकथा और संवाद अरविंद तिवारी का है। विक्रांत सिंह राजपूत ने फिल्म ‘ससुराल का गुलाम’ को लेकर कहा कि यह फिल्म भी बेहद ख़ास होने वाली है। यह फिल्म आधी आबादी को खूब पसंद आएगी। मेरा किरदार इस फिल्म में अनोखा है। उम्मीद करता हूं कि यह सबों को पसंद आये।फिल्म के गाने भी बेहद खूबसूरत हैं। फिल्म में यामिनी सिंह के साथ मेरी केमेस्ट्री दर्शकों के दिलों को छूने वाली है।

एड शीरन ने हुमा से कहा, उन्हें अनुराग कश्यप की 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' बहुत पसंद है

मुंबई,
 स्ट्रीमिंग शो 'महारानी' के तीसरे सीज़न में अपने काम के लिए काफी सराहना पाने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने मुंबई में निर्देशक-कोरियोग्राफर फराह खान की पार्टी में ब्रिटिश गायक-गीतकार एड शीरन से मुलाकात की।

एक्ट्रेस ने बताया कि सिंगर को उनकी 2012 में आई 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' फिल्म बहुत पसंद आई थी। हुमा ने फराह द्वारा आयोजित पार्टी की तस्वीरें शनिवार को इंस्टाग्राम पर साझा की। इस बीच उन्होंने फराह के साथ चुटकी भी ली। उन्होंने पहले तो पार्टी होस्ट करने के लिए फराह की सराहना की और फिर कहा कि वो अच्छी तस्वीरें नहीं लेती हैं।

अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा: “पिछली रात जब शीरन ने कहा कि 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' उन्हें बहुत पसंद है, तो बस क्या था, बात बन गई!!! अच्छा मेजबान होने और सबसे खराब तस्वीरें लेने के लिए फरहा, आपका शुक्रिया। आपके जैसा कोई नहीं।''

अनुराग कश्यप द्वारा निर्देशित फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' को हिंदी सिनेमा का एक आईकॉनिक फिल्म माना जाता है। तस्वीरों में राजकुमार राव, उनकी पत्नी पत्रलेखा, अदिति राव हैदरी, सिद्धार्थ और डायना पेंटी जैसे कलाकार भी हैं।

 

फिल्‍म 'दो और दो प्यार' को साइन करना पहली नजर के प्यार जैसा था : प्रतीक गांधी

मुंबई,
 'स्कैम 1992' में हर्षद मेहता के किरदार से अपनी पहचान बनाने वाले एक्‍टर प्रतीक गांधी 'दो और दो प्यार' में पहली बार स्‍क्रीन पर रोमांस करते नजर आएंगे। प्रतीक गांधी ने पहली बार विद्या बालन, इलियाना डिक्रूज और सेंधिल राममूर्ति के साथ स्क्रीन शेयर की है।

एक्‍टर ने कहा है कि प्रोजेक्ट के प्रति उनकी प्रतिबद्धता पहली नजर के प्यार जितनी तीव्र थी। स्क्रिप्ट पढ़ते ही मुझे इससे प्‍यार हो गया था। मुझे विद्या, सेंधिल और इलियाना जैसे अद्भुत कलाकारों के साथ अपनी पहली रोमांटिक फिल्‍म मिलने पर खुशी हुई।

प्रतीक गांधी ने कहा, 'स्कैम 1992' के बाद मेरे पास शो और बायोपिक्स की बाढ़ आ गई थी, मैं कुछ हल्का-फुल्का मजेदार और अलग करना चाहता था।'' उन्होंने आगे कहा, "अपनी स्क्रीन छवि के विपरीत, मैं रोमांटिक हूं। स्क्रिप्ट पढ़ते ही मुझे फिल्म और इसकी दुनिया से प्यार हो गया और मैंने इसके लिए तुरंत 'हां' कह दी।"

आधुनिक समय की पृष्ठभूमि पर आधारित प्रेम को समसामयिक रूप देने वाली 'दो और दो प्यार' का निर्देशन पुरस्कार विजेता एड फिल्म निर्माता शीर्षा गुहा ठाकुरता ने किया है, जो इस फिल्म से फीचर करियर की शुरुआत कर रही हैं। यह फिल्म 19 अप्रैल को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।

 

Related Articles

Back to top button