टी राजा के स्वागत में जुटा गुढियारी हनुमान मंदिर ट्रस्ट, 23 को आएंगे रायपुर
रायपुर
गुढियारी के अवधपुरी मैदान में 19 से 25 जनवरी तक श्रीमद् भागवत कथा के दौरान विशाल धर्मसभा हिन्दू हृदय सम्राट व हैदराबाद के भाग्यनगर से भाजपा विधायक टी. राजा सिंह 23 जनवरी को शामिल होंगे। उनके स्वागत की तैयारियों में अभी से गुढियारी हनुमान मंदिर ट्रस्ट व आयोजक कृष्ण (कान्हा ) बाजारी परिवार अभी से जुट गया है। उनके स्वागत में 100 से अधिक कारों का काफिला माना विमानतल से मारुति मंगलम भवन तक आएगा।
श्रीमद् भागवत कथा समिति के युवा सदस्य चेतन पुरोहित महाराज ने बताया कि टी राजा सिंह के आने का मकसद यह है कि हिन्दुओं में सनातन की लहर जगाना है क्योंकि वे हिन्दुओं को जागरुक करने के लिए जाने जाते है और इसी कारण उनके फॉलोवर भी बहुत अधिक है। उनके रायपुर आगमन की सूचना मिलते ही छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्यों से भी 23 जनवरी को गुढियारी के अवधपुरी मैदान में होने वाले धर्मसभा को सुनने के लिए आने वाले हैं। श्रीमद् भागवत कथा समिति, आयोजक कृष्ण (कान्हा ) बाजारी एवं श्री हनुमान मंदिर ट्रस्ट इसकी तैयारी में अभी से जुट गया है क्योंकि उन्हें सुनने के लिए लाखों लोगों की भीड़ आने वाली है, उसी को ध्यान में रखते हुए 2 लाख वर्गफीट में डोम तैयार किया जा रहा है जहां किसी भी श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो। उन्होंने बताया कि टी राजा सिंह का 23 जनवरी की दोपहर को 12 बजे स्वामी विवेकानंद टर्मिनल पर आगमन होगा जहां बाजारी परिवार की ओर से उनका स्वागत किया गया जाएगा, इसके बाद 100 से अधिक कारो का काफिला उनके साथ गुढियारी स्थित हनुमान मंदिर पहुंचेगा जहां वे में हनुमान जी महाराज की भव्य महा आरती कर आशीर्वाद प्राप्त करेंगे और इसके बाद विशाल धर्म सभा को संबोधित करेंगे।