हैदराबाद टेस्ट में 436 पर सिमटा भारत, अश्विन ने इंग्लैंड को दिया पहला झटका

हैदराबाद
इंडिया वर्सेस इंग्लैंड 5 मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। तीसरे दिन का पहला सेशन इंग्लैंड के नाम रहा। गेंदबाजी में आज के दिन महज 15 रन खर्च कर इंग्लिश गेंदबाजों ने तीन विकेट चटकाए। भारत की पहली पारी 436 रनों पर सिमटी। टीम इंडिया ने मेहमानों पर 190 रनों की बढ़त हासिल की। इसके बाद इंग्लैंड ने दूसरी पारी में आक्रामक खेल दिखाया। लंच तक 15 ओवर में अंग्रेजों ने 1 विकेट के नुकसान पर 89 रन बना लिए हैं। भारत के पास अब 101 रनों की बढ़त है। इंग्लैंड को दूसरी पारी में पहला झटका आर अश्विन ने दिया। भारतीय स्पिनर ने जैक क्रॉली को 31 के निजी स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई।

तीसरे दिन की शुरुआत इंग्लैंड के लिए शानदार रही थी। कसी हुई गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड ने मात्र 15 रन के अंदर तीन विकेट चटकाकर भारतीय पारी को समेटा। इंग्लैंड के 246 रनों के आगे भारत ने पहली पारी में 436 रन बनाए। टीम इंडिया को 200 रन की बढ़त नहीं ले पाया। उन्हें 190 रन की लीड से ही संतुष्ट होना पड़ा। यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल के बाद रविंद्र जडेजा भी शतक से चूके। तीसरे दिन जो रूट ने रविंद्र जडेजा को 87 के दो जसप्रीत बुमराह को गोल्डन डक पर आउट कर एक ओवर में 2-2 झटके दिए। इसके बाद रेहान अहम ने अक्षर पटेल को 44 के निजी स्कोर पर बोल्ड कर भारतीय पारी को समेटा। जो रूट इंग्लैंड के सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्हें 4 विकेट मिले।

ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में शतक बनाने से चूक गए हैं। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम जडेजा के पास टेस्ट करियर में चौथा शतक लगाने का मौका था। मैच के दूसरे दिन स्टंप के समय जडेजा 81 रन बनाकर नाबाद थे। तीसरे दिन के पहले सेशन में वह समझदारी से खेल रहे थे। लेकिन फिर अंपायर के विवादित फैसले की वजह से उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा।

बैट में लगी थी गेंद?
रविंद्र जडेजा के खिलाफ जो रूट की गेंद पर एलबीडबल्यू की अपील हुई। मैदानी अंपायर के आउट होने के बाद जडेजा ने तुरंत डीआरएस लिया। रिप्ले में गेंद एक ही समय पर बैट और पैड पर लगती दिख रही थी। थर्ड अंपायर ने कई बार रिप्ले देखा लेकिन साफ नहीं हो रहा था कि गेंद पहले बैट पर लगी है या पहले पैड पर। अंपायर ने इसे पहले पैड माना क्योंकि मैदानी अंपायर ने पैड माना था। और रविंद्र जडेजा को वापस लौटना पड़ा। गेंद का इम्पैक्ट के साथ ही विकेट हिटिंग भी अंपायर्स कॉल ही था।

87 रनों की पारी खेली
रविंद्र जडेजा 87 रनों की पारी खेलने के बाद आउट हुए। 180 गेंद की अपनी पारी में उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के मारे। उन्होंने अक्षर पटेल के साथ 8वें विकेट के लिए 78 रनों की साझेदारी बनाई। जडेजा के आउट होने के बाद भारतीय पारी में एक रन भी नहीं जुड़ पाया। अगले दोनों विकेट भी जल्दी जल्दी गिर गए और टीम 436 पर ऑलआउट हो गई।

टेस्ट के भरोसेमंद बल्लेबाज
रविंद्र जडेजा भले ही ऑलराउंडर के रूप में खेलते हैं। लेकिन वह टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में शामिल हैं। उनका टेस्ट औसत केएल राहुल से भी बेहतर है। यह टेस्ट क्रिकेट में उनकी 100वीं पारी है। वह 3 शतक और 20 फिफ्टी लगा चुके हैं। 2018 से वह टेस्ट में सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं।

Related Articles

Back to top button