भारतीय महिला टीम ने 6 विकेट से गंवाया दूसरा टी-20

मुंबई
ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को दूसरे टी-20 मुकाबले में 6 विकेट से हराया। हरमनप्रीत एंड कंपनी से मिले 131 रन के लक्ष्य को कंगारू टीम ने 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से एलिसा पैरी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 21 गेंदों पर 34 रन की नाबाद पारी खेली। वहीं, एलिसा हीली ने 26 रन का योगदान दिया। भारत की ओर से गेंदबाजी में दीप्ति शर्मा में 2 विकेट अपने नाम किए।

इससे पहले टॉस गंवाने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 130 रन लगाए। टीम की ओर से सर्वाधिक 30 रन दीप्ति शर्मा ने बनाए। इस जीत के साथ ही कंगारू टीम ने तीन मैचों की सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया है।

Related Articles

Back to top button