विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाहा का नेहरू नगर पर युवा नेताओं द्वारा स्वागत
भोपाल
भिंड विधानसभा से नवनिर्वाचित विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाहा के भोपाल आगमन पर नेहरू नगर चौराहे पर बब्बल यादव और साथियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया जिसमें मुख्य रूप से मनीष तिवारी, भगवत मारण, शरद चंद्र यादव, संदीप गुर्जर, नवीन ठाकुर, राहुल यादव आदि उपस्थित रहे।
ज्ञात है की नवनिर्वाचित विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह ने चुनाव अभियान के पहले दिन ही इस बात की घोषणा कर दी थी कि वह इस बार जरूर जीतेंगे और विधायक बनेंगे. इसके पीछे की वजह उन्होंने बताई थी कि तीन का अंक उनके लिए बहुत शुभ है और यह 2023 का विधानसभा चुनाव है, 2023 के आखिर में 3 का अंक है जो कि उनके लिए शुभ संकेत है और वह इस बार जरूर विधायक बनेंगे. मतदान हुआ और फिर मतगणना भी हो गई, नतीजा सबके सामने है. नरेंद्र सिंह कुशवाह विधायक चुन लिए गए।