कोरबा में सड़क हादसा : हाईवे पर भीषण हादसा, चपेट में आने से चाचा की मौत; आक्रोशित लोगों ने किया चक्काजाम
कोरबा.
छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक भीषण सड़क हादसा हुआ। जिसमें चाचा-भतीजे को चोट लगी है। उरगा हाटी राजमार्ग पर ठेला लेकर बाजार से घर लौट रहे चाचा भतीजा को माजदा वाहन ने चपेट में ले लिया। चाचा की मौके पर मौत हो गई और भतीजा गम्भीर रूप से घायल हो गया। ठेला भी क्षतिग्रस्त हो गया है। हादसे के बाद चालक वाहन छोड़ भाग निकला। हादसे के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।
घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने देर रात तक चक्काजाम किया। अब उचित मुआवजे के साथ चालक की गिरफ्तारी की भी मांग की जा रही है। पुलिस के आश्वासन के बाद देर रात चक्काजाम खत्म हुआ। यह घटना करतला थाना अंतर्गत उरगा हाटी राजमार्ग स्थित नोनबिर्रा के पास की बताई जा रही है। करतला थानांतर्गत ग्राम नोनबिर्रा निवासी भागीरथी प्रजापति की मौत हो गई है।