कुंडली में प्रापर्टी टैक्स न चुकाने पर 13 भवनों को किया सील, सोनीपत में प्रशासन ने की बड़ी कार्रवाई

सोनीपत
नगरपालिका कुंडली ने समय पर प्रापर्टी टैक्स न चुकाने वाले भू-संपत्ति मालिकों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। नोटिस देने के बावजूद लोगों द्वारा समय पर प्रापर्टी टैक्स नहीं चुकाया। मंगलवार को 13 भवनों की सीलिंग की गई। भवन मालिकों को चेतावनी दी गई कि जल्द प्रॉपर्टी टैक्स न चुकाने पर बिजली व पेयजल के कनेक्शन काटे जाएंगे और न्यायालय में केस दर्ज किया जाएगा। नगरपालिका के कार्रवाई से बकायादारों में हड़कंप मच गया।
तीन दिन में भरें प्रॉपर्टी टैक्स
नगरपालिका कुंडली के क्षेत्र में लगभग 50 लोग ऐसे हैं जो समय पर प्रॉपर्टी टैक्स नहीं चुका रहे हैं। इन लोगों की तरफ लाखों रुपये का टैक्स बकाया है। पिछले दिनों नगरपालिका द्वारा बकायादारों को नोटिस जारी करके तीन दिन में प्रॉपर्टी टैक्स भरने को कहा गया था। निर्धारित अवधि में प्रॉपर्टी टैक्स न चुकाने पर भवनों की सीलिंग की चेतावनी दी गई। इसके बावजूद कई लोगों ने प्रापर्टी टैक्स नहीं चुकाया। मंगलवार को नगरपालिका ने कार्रवाई करते हुए भवनों की सीलिंग की गई। नगरपालिका ने वित्त वर्ष 2024-25 में प्रॉपर्टी टैक्स से एक करोड़ रुपये की आय करने का लक्ष्य रखा था। इसकी एवज में 66 लाख रुपये की आय हुई। बकायादारों पर अब कार्रवाई शुरू कर दी गई है। अमित गुप्ता, महावीर, एस कुमार डेकोरेटर, नीरज, राहुल व अन्य के भवन सील किए गए।
अवैध होर्डिंग लगाने पर भी कार्रवाई शुरू
जीटी रोड के साथ जगह-जगह अवैध होर्डिंग लगाए जा रहे हैं। इसके लिए कुछ लोगों द्वारा लोहे के पोल लगा रखे हैं। नगरपालिका द्वारा एक सप्ताह पहले कार्रवाई करते हुए जीटी रोड के साथ से विभिन्न जगह से अवैध होर्डिंग हटवाए थे। अब अवैध होर्डिंग लगाने वाले लोगों की पहचान करके उन पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। ऐसे लोगों को नोटिस जारी किए जाएंगे।