बहादुरगढ़ में 93 लाख रुपए की लागत से बनेगी 3.5 K.M. लंबी सड़क, निर्दलीय विधायक ने किया शुभारंभ, लोगों को मिलेगा लाभ

बहादुरगढ़
बहादुरगढ़ के विकास को जल्द रफ्तार मिलने वाली है। यहां की टूटी हुई सड़कों का जीर्णोद्धार शुरू हो गया है। बहादुरगढ़ से निर्दलीय विधायक राजेश जून ने बराही गांव से शहर के लाइन पर क्षेत्र को जोड़ने वाली सड़क के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। करीब 3.5 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण 93 लाख रुपए की लागत से किया जाएगा।

विधायक राजेश जून ने सड़क का निर्माण करने वाले ठेकेदार को बढ़िया निर्माण सामग्री इस्तेमाल करने के निर्देश दिए हैं। ताकि सड़क लंबे समय तक चल सके और लोगों को इसका लाभ मिल सके। राजेश जून का कहना है कि बहादुरगढ़ के विकास को नई रफ्तार मिलने जा रही है। प्रदेश सरकार बहादुरगढ़ शहर की टूटी हुई सड़कों की सुध ले चुकी है। शहर की करीब 80% से ज्यादा सड़कों का निर्माण इस महीने शुरू होने जा रहा है। जल्द ही शहर के अंदर और बाहर टूटी हुई सड़कों का निर्माण कार्य शुरू होगा। उन्होंने तमाम विभागों के अधिकारियों और ठेकेदारों को गुणवत्ता पूर्वक कार्य करने के निर्देश दिए हैं और निर्माण कार्य में किसी भी तरह की कोताही बरतने पर कड़ी कार्रवाई करवाने की चेतावनी भी दी है।

Related Articles

Back to top button