हर‍ियाणा के रण में उतरे थे 3 बड़े ख‍िलाड़ी, विनेश फोगाट जीतीं, 2 हारे

 जुलाना/मेहम/ नई दिल्ली

 हर‍ियाणा विधानसभा चुनाव 2024 की बात की जाए तो इसमें 3 ख‍िलाड़ी भी मैदान में थे. इनमें कांग्रेस की सीट से उम्मीदवार रहे विनेश फोगाट ने शानदार जीत की. वहीं बीजेपी के उम्मीदवार कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान दीपक हुड्डा को मेहम सीट हार मिली है.

इसी तरह विनेश फोगाट के सामने WWE (वर्ल्ड रेसल‍िंग इंटरटेनमेंट) की पहलवान जुलाना में सामने थीं. आम आदमी पार्टी (AAP) के टिकट पर उतरीं कव‍िता रानी (कव‍िता दलाल) की जमानत जब्त हो गई.

विनेश फोगाट को जुलाना में 65,080 वोट मिले. वहीं उनके निकटतम प्रत‍िद्वंद्वी योगेश कुमार को 59,065 वोट मिले, इस तरह व‍िनेश को 6015 वोटों से जीत मिली. WWE रेसलर कव‍िता रानी को जुलाना से महज 1280  मिल सके. इस तरह उनकी जमानत जब्त हो गई. तीसरे नंबर पर यहां इंड‍ियन नेशनल लोकदल के सुरेंद्र लाठेर रहे, उन्हें 10158 वोट मिले, उनकी भी जमानत जब्त हो गई.

विधानसभा चुनाव के हिसाब से देखें तो अगर किसी उम्मीदवार को कुल वोटों का 1/6 फीसदी भी नहीं मिले तो उसकी जमानत जब्त हो जाती है. जुलाना विधानसभा चुनाव में कुल वोट 1,38,871 पड़े. ऐसे में हर उम्मीदवार को 1/6 या 16.66 प्रत‍िशत के हिसाब से 23,145 जमानत जब्त होने से बचने के लिए चाहिए थे. इसी कारण WWE की रेसलर कव‍िता रानी की जमानत जब्त हो गई.  

दीपक हुड्डा की करारी हार…
हर‍ियाणा में BJP के टिकट पर मेहम सीट से चुनाव लड़ने वाला स्टार ख‍िलाड़ी दीपक हुड्डा को हार मिली है. इस सीट से कांग्रेस के बलराम डांगी को जीत मिली है. उनको 56865 से वोट मिले, उन्होंने अपने निकटम प्रतिद्वंद्वी बलराज कुंडु को 18060 वोटों से हराया. हर‍ियाणा जनसेवक पार्टी के बलराम को 38805 वोट मिले. नंबर 3 पर न‍िर्दलीय राधा अहलावत रहीं, ज‍िनको 29211  वोट मिले. वहीं दीपक हुड्डा को करीब 8929 वोट मिले. इस तरह बड़े अंतर से हार गए.

दीपक हुड्डा भारतीय कबड्डी के जाने-माने नाम हैं. वह भारतीय टीम के कप्तान भी रह चुके हैं. साल 2016 में जब भारतीय टीम ने कबड्डी का वर्ल्ड कप जीता था, तो उनकी टीम में अहम भूमिका रही थी. 30 साल के दीपक 2016 और 2019 में साउथ एश‍ियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली टीम का हिस्सा रह चुके हैं. दीपक हुड्डा प्रो कबड्डी लीग की हिस्ट्री में बेस्ट ऑलराउंडर माने जाते हैं. उन्होंने 7 जुलाई 2022 को स्वीटी बूरा से शादी रचाई थी.

 

Related Articles

Back to top button