प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 20 फरवरी को जम्मू दौरे

नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अगले सप्ताह जम्मू-कश्मीर दौरे से पहले केंद्र शासित प्रदेश में सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है। इस बीच सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संयुक्त रूप से सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर संभावित सीमा पार सुरंगों की तलाश में अभियान चलाया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

सांबा, कठुआ और जम्मू जिलों में पाकिस्तान के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा बलों ने पिछले दशकों में लगभग एक दर्जन सीमा पार सुरंगों का पर्दाफाश किया है, जिनका इस्तेमाल आतंकवादियों, हथियारों और मादक पदार्थों को सीमा पार से भेजने के लिए किया जाता था। पुलिस ने हाल ही में 'राष्ट्र-विरोधी तत्वों' द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली ऐसी सुरंगों का पता लगाने में मदद करने वाले को पांच लाख रुपये के नकद इनाम की घोषणा की थी।

प्रधानमंत्री मोदी यहां 3,161 करोड़ रुपये की 209 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के लिए 20 फरवरी को जम्मू के दौरे पर आ रहे हैं। वह जम्मू के मौलाना आजाद स्टेडियम में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। अधिकारियों ने बताया कि मोदी के दौरे के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के तहत बीएसएफ और पुलिस ने सांबा जिले के रामगढ़ सेक्टर में संयुक्त रूप से दो घंटे तक सुरंग रोधी अभियान चलाया। उन्होंने बताया कि अभियान सुबह करीब नौ बजकर 45 मिनट पर शुरू हुआ हालांकि संयुक्त दल को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

 

Related Articles

Back to top button