राजस्थान-अलवर के भिवाड़ी में लूट और हत्या का आरोपी पकड़ा, दिल्ली से लाने के प्रयास कर रही पुलिस

अलवर.

भिवाड़ी के बहुचर्चित कमलेश ज्वेलर्स में हुई हत्या और डकैती के मामले में पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जी जान से जुटी हुई है। इस मामले में एक और आरोपी की गिरफ्तारी दिल्ली में हुई है। इसका नाम अजय उर्फ गोलू बताया जा रहा है। इस आरोपी को दिल्ली पुलिस ने अवैध हथियार के साथ आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया है, जिसे कल वहां न्यायालय में पेश किया गया था।

कोर्ट ने उसे जेल भी भेज दिया लेकिन भिवाड़ी पुलिस को जैसे ही पता चला तो उसने दिल्ली पुलिस से संपर्क किया। भिवाड़ी पुलिस अब अजय उर्फ गोलू को पजेशन वारंट पर यहां लाने का प्रयास कर रही है ताकि उसे भिवाड़ी लाकर उससे पूछताछ की जा सके और मामले के अन्य अभियुक्तों में शामिल लोगों के बारे में जानकारी मिल सके। अभी तक इस प्रकरण में तीन आरोपी पकड़े जा चुके हैं, जिनमें प्रीत को सबसे पहले दिल्ली से पकड़ा था और वह अभी रिमांड पर है। उससे पूछताछ के बाद हरियाणा के हांसी से अनिल कुमार को पकड़ा गया था और उससे वह गाड़ी भी बरामद की गई थी, जो घटना में प्रयुक्त हुई थी। कुल मिलाकर इस वारदात में सात लोग शामिल बताए जा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button