हरियाणा में रेलयात्रियों के लिए एक अच्छी खबर, सरकार ने इंदौर से भिवानी के बीच अक्टूबर से स्पेशल ट्रेन शुरू की

भिवानी
हरियाणा में रेलयात्रियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। पश्चिम रेलवे इंदौर से भिवानी के बीच अक्टूबर से स्पेशल ट्रेन शुरू कर रहा है, जो सप्ताह में तीन दिन चलेगी। इंदौर से ट्रेन का संचालन 13 अक्टूबर से 29 दिसंबर तक किया जाएगा जबकि भिवानी से यह ट्रेन 14 अक्टूबर से 30 दिसंबर तक चलेगी।

मिली जानकारी के अनुसार इंदौर- भिवानी स्पेशल ट्रेन 13 अक्टूबर से 29 दिसंबर के बीच हर सोमवार, बुधवार और शुक्रवार शाम 7.20 बजे इंदौर से चलकर हर मंगलवार, गुरुवार और शनिवार दोपहर 1.05 बजे भिवानी पहुंचेगी। इसी तरह वापसी में भिवानी- इंदौर स्पेशल ट्रेन तय अवधि में हर मंगलवार और शनिवार दोपहर 2.50 बजे भिवानी से रवाना होकर बुधवार और रविवार सुबह 7 बजे इंदौर आगमन करेगी. आईसीएफ कोच से चलने वाली ट्रेन में एसी श्रेणी के अलावा स्लीपर और सामान्य श्रेणी समेत 22 कोच लगाए जाएंगे। बीच रास्ते यह ट्रेन दोनों दिशाओं में फतेहाबाद, बड़नगर, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, अजमेर, जयपुर, दौंड, अलवर और रेवाड़ी समेत अन्य स्टेशनों पर ठहराव करते हुए अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचेगी।

 

Related Articles

Back to top button