राजस्थान-सिरोही के आबूरोड में रेलवे मजदूर संघ का प्रदर्शन, यूनिफाइड पेंशन स्कीम में संशोधन की मांग

सिरोही.

सिरोही यूनिफाइड पेंशन स्कीम में संशोधन की मांग को लेकर उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ एवं एनएफआईआर के आह्वान पर दो दिवसीय देशव्यापी प्रदर्शन के पहले दिन रेल कर्मियों द्वारा आबूरोड रेलवे स्टेशन पर आगरा फोर्ट ट्रेन के ठहराव के दौरान विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों द्वारा मांग के समर्थन में नारेबाजी की गई।

गौरतलब है कि उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ एवं एनएफआईआर के आह्वान पर देशव्यापी प्रदर्शन के आह्वान के तहत आबूरोड स्टेशन पर यह आयोजन हुआ। अहमदाबाद-आगरा फोर्ट सुपरफास्ट ट्रेन के स्टेशन पर ठहराव के दौरान यह आयोजन हुआ। इसमें प्रदर्शनकारियों द्वारा यूपीएस में सेवानिवृत्ति के समय कर्मचारियों का अंशदान ब्याज सहित लौटाने, स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति होते ही पेंशन शुरू करवाने, अहर्क सेवा 25 वर्ष के स्थान पर 20 वर्ष करने, प्रत्येक वेतन संशोधन के समय पेंशन को संशोधित करने, ओपीएस की भांति पेंशनधारियों को 80 तथा 85, 90 एवं 95 वर्ष की आयु होने पर अतिरिक्त पेंशन का प्रावधान करने आदि संशोधन करने की मांगों को लेकर प्लेटफार्म पर रैली निकाली गई। मांगों के समर्थन में नारे लगाते हुए विरोध जताया। विरोध प्रदर्शन के दौरान सुधीर जोशी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार यूनिफाइड पेंशन योजना में आवश्यक संशोधन करें। संशोधित यूपीएस ही स्वीकार्य होगी। इस मामले में रेलवे कर्मचारियों एवं यूनियन द्वारा सरकार का लगातार ध्यान आकर्षित किया जा रहा है। इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं किए जाने से रेलकर्मियों को विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर होना पड़ा है। इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष सुभाषदत्त जोशी, एतेन्द्र कुमार, विशाल सिंह राठौड़, योगवर्धन मिश्रा, सुनील शुक्ला, मुकेश मिश्रा, रूपाराम देवासी, असद उल्लाह, गौरव गौड़, हर्षद कुमार, बालमुकुंद एवं गोविंद ओझा आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button