झारखंड के हजारीबाग में एक दर्दनाक हादसा, खेलने के दौरान गिरी दीवार, दबने से 10 साल के बच्चे की मौत

हजारीबाग
झारखंड के हजारीबाग में एक दर्दनाक हादसा हो गया है जिसमें एक 10 साल के बच्चे की मौत हो गई है जबकि 2 बच्चियां घायल हो गई हैं। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मामला जिले के चुरचू प्रखंड के इंद्रा पंचायत का है। बताया जा रहा है कि दीवार के सामने एक बच्चा और 2 बच्ची खेल रही थी। इस दौरान अचानक दीवार गिर गयी, जिससे सभी बच्चे दीवार के नीचे दब गये। घटना की सूचना पाकर ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और सभी बच्चों को बाहर निकाला। सभी बच्चों को ग्रामीणों ने अस्पताल पहुंचा जहां डॉक्टरों ने एक बच्चे को मृत घोषित कर दिया। वहीं, दोनों घायल बच्चियों का इलाज जारी है।

मृतक बच्चे का नाम अर्जुन रजवार है जबकि घायल लड़कियों का नाम जानी कुमारी और जानवी कुमारी है। वहीं, घटना के बाद मृतक बच्चे के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

 

Related Articles

Back to top button