‘भूल भुलैया 3’ में एक गाने पर परफॉर्म करेंगी और तहलका मचाएंगी विद्या बालन और माधुरी दीक्षित

मुंबई

'भूल भुलैया' और 'भूल भुलैया 2' की सफलता के बाद, अनीस बज्मी और भूषण कुमार इस साल दिवाली के मौके पर इस कॉमिक फ्रेंचाइजी की अगली किस्त लाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। जबकि मंजुलिका के किरदार में विद्या बालन 17 साल बाद 'भूल भुलैया' की दुनिया में लौट आई हैं।वहीं, फिल्म में कार्तिक आर्यन मुख्य भूमिका में हैं और माधुरी दीक्षित भी इसमें नजर आएंगी। फिल्म फिलहाल फ्लोर पर है और 'पिंकविला' के मुताबिक, इस बार मूवी में डांस फेस-ऑफ देखने को मिलेगा, जैसा पहले कभी नहीं हुआ। यानी इस बार विद्या और माधुरी साथ डांस करती दिखाई देंगी।
 
करीबी सूत्रों के मुताबिक, निर्माता 'भूल भुलैया 3' में विद्या बालन और माधुरी दीक्षित के बीच एक अनोखे डांस फेस-ऑफ की प्लानिंग कर रहे हैं। 'विद्या और माधुरी दोनों इस फेस ऑफ के लिए तैयार हैं और मेकर्स इसे भुनाने की योजना बना रहे हैं। भूषण कुमार और उनकी टीम विद्या और माधुरी पर फिल्माए जाने वाले अमी जे तोमार की तैयारी कर रहे हैं। गाने की शूटिंग के आने वाले महीने में इस गाने को शूट करेगी। फिलहाल इसकी कोरियोग्राफी हो रही है।'

Related Articles

Back to top button