गौरेला में सेना के जवान पर दुष्कर्म का आरोप, शादी से मुकरने पर आरोपी के घर में जबरन रह रही पीड़िता का गर्भपात भी कराया

गौरेला पेण्ड्रा मरवाही.

गौरेला पेण्ड्रा मरवाही में पेण्ड्रा के झाबर गाव के रहने वाले सेना के जवान पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण किये जाने का अपराध दर्ज किया गया है। वहीं पीड़िता के साथ आरोपी सेना के जवान के द्वारा शादी करने के लिए स्टाम्प में लिखापढ़ी किये जाने के बाद भी शादी नहीं करने के चलते पीड़िता आरोपी के घर में जबरिया घुसकर रह रही थी। जिसके कारण पीड़िता के खिलाफ भी पुलिस ने अपराध दर्ज किया है फिलहाल पुलिस दोनों मामले में अपराध दर्जकर मामले की जांच में जुट गई है।

दरअसल पूरा मामला पेंड्रा थानाक्षेत्र के गांव में रहने वाली युवती ने पेण्ड्रा के झाबर गांव में रहने वाले और वर्तमान में  महाराष्ट्र के पुणे में फौज में पदस्थ जवान वीरभद्र सिंह पर शादी का झांसा देकर 3 सालों तक उसका शारीरिक शोषण किये जाने का आरोप लगाया है। जिसके बाद पीड़िता 5 मई से आरोपी जवान के झाबर गांव स्थित घर में डेरा जमा ली है।पीड़िता की माने तो वीरभद्र सिंह के साथ उसका 2020 से संबंध है वो लगातार उसके साथ शारीरिक शोषण करता और जल्द शादी करने का भी बात करता था पीड़िता का कहना है कि वीरभद्र सिंह पेन्द्रों के द्वारा एक बार उसका गर्भपात भी कराया गया था जिसके बारे में वीरभद्र के मां-बाप को पूरी जानकारी थी। इसी बीच उसके माता पिता मुझे अपने घर लाना ले जाना और मेरे घर भी आना-जाना करते थे। और इन्हीं के कहने पर मैं गर्भपात कराने के लिए तैयार हुई, तब वीरभद्र के मां बाप मुझे समाज और पंचायत के बड़े बुजुर्गों के बैठक में शादी करने के लिए 6 माह की समय माग की गई और बकायदा इसके लिए 100 रु के स्टाम्प पेपर 26 मार्च 2023 को नोटरी कराकर दिया गया था। जिसके बाद स्टाम्प में हुई लिखा पढ़ी का समय पूरा होने पर पीड़िता के माँ बाप उनके घर आये तो उनके घर वाले पहचानने से ही इंकार कर दिये और तो और दोनो की शादी करने से भी इकार कर दिया गया। जिसके बाद पीड़िता पिछले 5 मई से मामले में दोषी वीरभद्र सिंह पेन्द्रों के घर मे रह रही थी। जिसके बाद वीरभद्र के पिता ने मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई की एक युवती उनके घर मे जबरिया घुसकर राह रही है और उनके बेटे से शादी करने का दवाब बना रही है जिसके बाद पुलिस भी लगातार दोनो पक्ष का काउंसलिग भी कराया पर जब बात नही बनी तो दोनो पक्षो की ओर से मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Related Articles

Back to top button