पैट्रोल पम्प से अपने मोटरसाइकिल में तेल डलवाकर भागने का प्रयास, हथियारबंद युवकों द्वारा पुलिस पार्टी के साथ कर दिया कांड

मोगा
पैट्रोल पम्प से अपने मोटरसाइकिल में तेल डलवाकर भागने का प्रयास कर रहे हथियारबंद युवकों द्वारा पी.सी.आर. पुलिस मुलाजिम पर हमला कर घायल किए जाने का पता चला है।

मामले की जांच कर रहे सहायक थानेदार मलकीत सिंह ने बताया कि पुलिस को दिए शिकायत पत्र में हरपाल सिंह निवासी संत नगर मोगा ने कहा कि कथित आरोपी लवप्रीत सिंह निवासी लौहारा, मनजीत सिंह उर्फ हैप्पी निवासी गांव चोटियां खुर्द तथा दो अज्ञात व्यक्ति गत 28 अक्तूबर को देर रात अमृतसर रोड मोगा पर स्थित उनके पैट्रोल पम्प से अपने मोटरसाइकिल में तेल 200 रुपए का डलवाया, जिनके तेजधार हथियार भी थे, जब उन्होंने पैसे मांगे, तो वह धमकियां देते हुए भागने लगे, तो इसी दौरान वहां पी.सी.आर. के पुलिस मुलाजिम आ गए।

उन्होंने आरोपियों को रोकने का प्रयास किया तो वह उनके साथ हाथापाई होने लगे। इस दौरान उन्होंने एक पुलिस मुलाजिम की टांग पर रॉड मारी और फरार हो गए। जिनके खिलाफ थाना सिटी मोगा में मामला दर्ज करने के बाद एक कथित आरोपी लवप्रीत सिंह को काबू किया गया है। जबकि अन्य की गिरफ्तारी बाकी है।

Related Articles

Back to top button