बिहार-दरभंगा में महिला सरपंच-पति-देवर को जमकर पीटा, हस्ताक्षर नहीं करने पर दबंगई

दरभंगा.

दरभंगा में आवेदन पर हस्ताक्षर नहीं करने पर पंचायत के दबंग लोगों ने महिला सरपंच की जमकर पिटाई कर दी। इतना ही नहीं हल्ला-गुल्ला सुनकर बीच-बचाव करने आये उसके पति और देवर की भी दबंगो ने जमकर पिटाई कर दी है। इस घटना में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। सभी का इलाज अस्पताल में चल रहा है।

मामला दरभंगा जिले के जिला के बिरौल थाना क्षेत्र अंतर्गत लदहो पंचायत का है। पीड़िता सरपंच छोटकी देवी ने थाना में आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की है। घटना के संबंध में पीड़िता सरपंच छोटकी देवी ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले रविन्द्र यादव ने सरपंच छोटकी देवी को एक आवेदन देते हुए उसपर हस्ताक्षर करने को कहा। महिला सरपंच छोटकी देवी ने कहा कि अभी आवेदन दे दीजिए, मैं इसको समझ लेती हूं, फिर हस्ताक्षर करके आपको आवेदन लौटा देंगे। लेकिन यह बात रविन्द्र यादव को नागवार गुजरी। इस बात से नाराज रविन्द्र यादव और उनके सहयोगियों ने थोड़ी देर के बाद वापस आये और उनके साथ मारपीट करने लगे। शोर सुनकर उनके पति काशी यादव और देवर राजेश यादव भी वहां पहुँच गये और बीच-बचाव करने लगे। इस दौरान दबंगों ने उनके पति और देवर की भी पिटाई कर दी, जिससे सरपंच, उनके पति और देवर तीनों  लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों ने तीनों को पीएचसी में भर्ती कराया, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच भेज दिया है।

पुलिस ने कहा- आवेदन मिलने पर होगी कार्रवाई
आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलते ही बिरौल थानाध्यक्ष अमृत लाल बर्मन घटनास्थल पट पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए।  थानाध्यक्ष ने कहा कि अभी तक किसी भी तरफ से आवेदन नही मिला है, आवेदन मिलते ही उचित कार्यवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button