गुरुग्राम : इफको चौक फ्लाईओवर की दीवार से टकराई कार, 1 की मौत और तीन घायल

गुरुग्राम.
सेक्टर 18 थाना क्षेत्र में इफको चौक फ्लाईओवर पर दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार कार इफको चौक फ्लाईओवर की दीवार से टकरा गई। इस हादसे में एक की मौत और तीन लोग घायल हो गए। जयपुर से दिल्ली जा रही ब्रेजा गाड़ी रविवार रात हादसे का शिकार हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायलों का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है।

गाड़ी से दो फोन बरामद
यह गाड़ी ब्रेजा है। अभी तक मृत व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है। घायल दिल्ली के किसी निजी अस्पताल में भर्ती हैं। उनकी भी पहचान नहीं हो पाई है। गाड़ी का नंबर यूपी का है। मौके से मिली क्षतिग्रस्त गाड़ी से दो फोन बरामद किए गए हैं। इसके आधार पर पुलिस पहचान करने में जुटी हुई है। घटना सुबह करीब चार बजे की बताई जा रही है। जब गाड़ी दिल्ली की तरफ जा रही थी, तब इफको चौक फ्लाईओवर पर अनियंत्रित होकर दीवार से टकरा गई। घटना के कारणों की भी जांच की जा रही है। गाड़ी को फ्लाईओवर ने नीचे उतार कर खड़ा कर दिया गया है।

ट्रेन को आता देखकर पटरी पर लेट गया युवक
इससे पहले एक अन्य मामले में, गुड़गांव बसई रेलवे स्टेशन के बीच धनकोट फ्लाइओवर के पास रविवार सुबह एक्सप्रेस ट्रेन को आता देखकर एक युवक पटरी पर लेट गया और आत्महत्या कर ली। युवक का शव दो हिस्सों में कटा हुआ बरामद किया गया। जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया है। अभी इसकी पहचान नहीं हो पाई है।

बीकानेर एक्सप्रेस के लोको पायलट मंगल सिंह ने बताया कि वह सुबह नौ बजे गुड़गांव रेलवे स्टेशन से निकले थे। बसई रेलवे स्टेशन से पहले धनकोट फ्लाइओवर के पास ट्रेन की स्पीड काफी तेज थी। इसी दौरान सामने एक युवक पटरी पर लेट गया। हार्न बजाने के बाद भी वह पटरी से नहीं हटा। वह चाहकर भी यह हादसा बचा नहीं पाए।

उन्होंने जीआरपी को घटना की सूचना दी। जीआरपी ने बताया कि मामला आत्महत्या का है। शव दो हिस्सों में कटा हुआ था। तलाश लेने पर ऐसी कोई भी वस्तु बरामद नहीं हो पाई, जिससे उसकी पहचान हो सके। युवक की आयु 27 वर्ष के करीब है। आसपास क्षेत्र के लोगों से युवक के बारे में जानकारी की जा रही है।

मालगाड़ी की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत
गुड़गांव रेलवे स्टेशन के यार्ड में शनिवार रात करीब 11 बजे मालगाड़ी की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया है। अभी इसकी पहचान नहीं हो पाई है। ट्रैक पर शव पड़ा होने की जानकारी कुछ लोगों ने रात में जीआरपी को दी थी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद से भी कोई भी वस्तु या मोबाइल बरामद नहीं हुआ। व्यक्ति की उम्र करीब 45 वर्ष बताई जा रही है। बताया जाता है कि ट्रैक पार करने के दौरान यह मालगाड़ी की चपेट में आया होगा।

Related Articles

Back to top button