मध्य प्रदेश में आज मंत्रीमंडल गठन, सीएम मोहन यादव ने राज्यपाल से मांगा समय
भोपाल
मध्य प्रदेश सरकार मंत्रीमंडल विस्तार आज होने जा रहा है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने राज्यपाल मंगूभाई पटेल से समय मांगा है। मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव शनिवार को दिल्ली पहुंचे थे। यहां दो दिनों के दौरे के दौरान सीएम ने कई केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की। सीएम ने भाजपा हाईकमान से मिलकर मंत्रियों के नामों पर मंथन किया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करने पहुंचे। इससे पहले सीएम यादव ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ भी मुलाकात की।
ऐसा होगा मोहन कैबिनेट
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के परिणाम घोषित हुए करीब 20 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हो सका है. इस बीच कई नामों को लेकर चर्चा हैं. सोशल मीडिया पर कई विधायकों के नाम की सूची वायरल हो रही है, जिन्हें मोहन कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है. राजनीतिक जानकारों का मानना है कि राज्य के मंत्रिमंडल में नए और पुराने चेहरों का समावेश नजर आएगा. वहीं जातिगत समीकरणों को साधने की भी भरपूर कोशिश की जाएगी. फिलहाल किन विधायकों को मोहन कैबिनेट में शामिल किया जाएगा और किन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा, इसे लेकर सस्पेंस बरकरार है. कल शपथ ग्रहण के दौरान ये तस्वीर साफ हो जाएगी.