बिहार-मुजफ्फरपुर में नव विवाहिता का संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव, पति पर लगा हाई स्पीड बाइक मांगने का आरोप
मुजफ्फरपुर.
मुजफ्फरपुर जिले में एक नव विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में लाश मिली है, जिसके बाद मौके पर सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि बीते चार महीने पूर्व शादी हुई थी। कथैया थाना क्षेत्र का मामला है। मृतका की पहचान 21 वर्षीया शगुफ्ता प्रवीण के रूप में किया गया है। परिजन ने कहा, महंगी बाइक की डिमांड की थी, नहीं मिली इसलिए हत्या कर दी।
घटना को लेकर मृतका शगुफ्ता प्रवीण के परिजन ने बताया कि बेटी की शादी में पांच लाख रुपये दहेज दिया गया था। इसके अलावा एक महंगी बाइक की डिमांड भी थी, जिसको हम पूरा नहीं कर सकते थे, जिसके बाद किसी भी तरह करके एक स्प्लेंडर बाइक दिया गया। उसके बाद भी बेटी को टॉर्चर किया जा रहा था। अब आखिरकार उसकी हत्या कर दी गई है। मामले की जानकारी भी सास ने कॉल करके दी है कि आपकी बेटी ने फांसी लगा ली है। पुलिस को इस मामले में जांच कर सभी आरोपियों को सजा दिलवाए, ताकि बेटी को न्याय मिल सके। दामाद मेरा बेंगलुरु शहर में काम करता है। पूरे मामले को लेकर कथैया थाना के एसएचओ आदित्य कुमार ने बताया कि एक नव विवाहिता की लाश उसके कमरे में मिली है। प्रथम दृष्टया मामला सुसाइड का लग रहा है। शादी चार पांच माह पूर्व हुई थी। मृतका का मायके मोतीपुर थाना क्षेत्र में मंसूरपुर में है। अभी शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराए जाने के लिए मेडिकल कॉलेज में भेजा गया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। पति बेंगलुरु में रहता है। बाकी ससुराल के लोग फरार हो गए हैं।