बिहार के सुनालाल और दशरथ की मणिपुर में हत्या, उपद्रवी हिंसा पर मुख्यमंत्री मर्माहत

पटना.

मुख्यमंत्री श्री नीतीष कुमार मणिपुर में उपद्रवी हिंसा में बिहार केगोपालगंज जिले के रहनेवाले सुनालाल कुमार और दशरथ कुमार की
हत्या से मर्माहत हैं।उन्होंने इस घटना को काफी दुखद बताया है। मुख्यमंत्री ने मणिपुर में बिहार निवासियों की हत्या पर गंभीर चिन्ता
व्यक्त की है।

मुख्यमंत्री ने इस घटना में मृत स्व0 सुनालाल कुमार और स्व0 दशरथ कुमार केपरिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 02-02 लाख रूपये देने की घोषणा की है। साथ हीश्रम संसाधन विभाग एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं से नियमानुसारअन्य लाभ दिलाने हेतु अधिकारियों को निर्देषित किया है।मुख्यमंत्री ने दिल्ली में बिहार के स्थानिक आयुक्त को स्थिति की जानकारी लेने तथाहरसंभव सहायता उपलब्ध कराने एवं मृतकों के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव पहुॅचाने केलिये सभी आवष्यक व्यवस्थाएँ करने का निर्देष दिया है।

Related Articles

Back to top button