बिहार-शेखपुरा में शिव गुरु विराट महोत्सव में शामिल हुए मुस्लिम नेता, भड़के हुए कट्टरपंथियों को दिया करारा जवाब

शेखपुरा।

शेखपुरा के चेवाड़ा नगर पंचायत के आजाद मैदान में आयोजित एक दिवसीय आध्यात्मिक शिव गुरु विराट महोत्सव में शामिल होकर लोजपा (रामविलास) जिलाध्यक्ष इमाम गजाली ने उदाहरण पेश किया। महोत्सव में शेखपुरा सहित नवादा, लखीसराय, जमुई और नालंदा से हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति ने इसे भव्यता प्रदान की।

मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में भाग लेने वाले इमाम गजाली ने कहा कि भारत की विविधता में एकता ही उसकी सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने बताया कि किसी भी पर्व या आयोजन को सभी समुदायों का साथ मिलकर मनाना देश की एकता और अखंडता का प्रतीक है। इमाम गजाली की उपस्थिति ने लोगों में उत्साह भर दिया। इस दौरान श्रद्धालु उनके साथ सेल्फी लेने के लिए उमड़ पड़े।

कट्टरपंथियों ने जताया विरोध, दिया जवाब
महोत्सव में इमाम गजाली की भागीदारी से कुछ कट्टरपंथियों ने विरोध जताया। लेकिन उन्होंने इसे नकारात्मकता से लड़ने का एक मौका बताया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से सांप्रदायिक ताकतों को एक सार्थक संदेश मिलता है। इमाम गजाली ने महोत्सव के समापन पर कहा कि ऐसी सहभागिता से कट्टरपंथियों को यह संदेश जाता है कि सांप्रदायिकता से ऊपर उठकर एकता की भावना को मजबूत करना हर भारतीय का कर्तव्य है।

आध्यात्मिक भजनों और शिव चर्चा ने बांधा समां
कार्यक्रम के दौरान प्रसिद्ध कलाकार मधुकर पांडे और श्वेता ने अपने शिव गुरु भजनों से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं, मुख्य वक्ता अभिनव आनंद और निहारिका ने बताया कि शिव हमारे जीवन के हर पल से जुड़े हुए हैं। उन्होंने शिव को गुरु मानकर उनके ज्ञान का अनुसरण करने का संदेश दिया।

‘हर धर्म और समुदाय को किया गया आमंत्रित’
चर्चा के दौरान बड़े भाई हरिंद्रानंद ने बताया कि शिव किसी धर्म या वर्ग से बंधे नहीं हैं। चाहे गरीब हो या अमीर, सभी को शिव से जुड़ने और उनका ज्ञान प्राप्त करने का समान अधिकार है। उन्होंने कहा कि शिव को गुरु मानकर उनके साथ मिलकर चर्चा करना एक नई आध्यात्मिक यात्रा की शुरुआत है। वहीं, महोत्सव के दौरान चेवाड़ा बाजार और आसपास की सड़कों पर श्रद्धालुओं और वाहनों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। लगभग आठ से 10 हजार श्रद्धालुओं की उपस्थिति से थोड़ी देर के लिए यातायात बाधित हो गया।

Related Articles

Back to top button