छत्तीसगढ़-रायगढ़ में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार ग्रामीण की मौत, उपचार के दौरान महिला ने तोड़ा दम

रायगढ़।

रायगढ़ जिले में तेज रफ्तार ट्रक की ठोकर से बाईक सवार एक ग्रामीण की मौत हो गई वहीं एक अन्य घायल हो गया जिसका उपचार जारी है। पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।

उक्त मामला घरघोड़ा थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक घरघोड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम कांटाझरिया निवासी महिला यशोदा अगरिया ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि 21 दिसंबर को उसका पति ललित कुमार अगरिया शाम को अपने साथ दिलबोध धनवार के साथ मोटर सायकल से किसी काम के सिलसिले में घरघोड़ा गया हुआ था। इसी बीच रात करीब 10 बजे उसे मोबाईल फोन से सूचना मिली कि उसके पति ललित कुमार अगरिया एवं उसके साथी दिलबोध धनवार का ढोरम चैक के पास मेन रोड में ट्रक क्र. सीजी-04 पीडी 9508 के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। दोनों घायलों को उपचार हेतु घरघोड़ा सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसके बाद वह अस्पताल पहुंची तो देखा कि ललित अगरिया एवं दिलबोध धनवार दोनों को चोट लगा था। दोनों का ईलाज चल रहा था। इसी बीच आज सुबह तकरीबन साढ़े 7 बजे ललित अगरिया की मौत हो गई। बहरहाल सड़क हादसे में महिला के पति की मौत हो जाने के बाद पीड़िता की शिकायत पर घरघोड़ा पुलिस आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ धारा 106, 125 (ए) 281 के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

उपचार के दौरान महिला की मौत
छत्तीसगढ़ के नवगठित सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में पति से विवाद के बाद पत्नी ने खुद पर डीजल डालकर आग लगा लिया। महिला को गंभीर हालत में रायगढ़ मेडिकल कालेज लाया गया था जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जट गई है। मिली जानकारी के मुताबिक बरमकेला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बहेलीडीह निवासी श्वेता निषाद 22 साल ने रविवार सुबह 9 बजे खुद के उपर डीजल डालकर आत्महत्या कर लिया। बताया जा रहा है कि श्वेता ने करीब ढाई साल पहले सोनु निषाद जो कि गाडी चलाने का काम करता है उससे प्रेम विवाह किया था और उनका डेढ साल का एक बेटा भी है। बीती रात श्वेता का किसी बात को अपने पति सोनु से विवाद हुआ था।
आज सुबह भी इसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया जिसके बाद महिला ने घर में रखे डीजल को अपने उपर छिड़ककर खुद को आगे के हवाले कर लिया। पत्नी के बचाने के दौरान पति भी गंभीर रूप से घायल हो गया है। अचानक घटी इस घटना के बाद परिजनों के द्वारा तत्काल आग से झुलसी हुई महिला को बरमकेला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया। महिला की स्थिति में सुधार नही होनें पर उसे रायगढ़ मेडिकल कालेज लाया गया जहां उपचार के दौरान ही महिला की मौत हो गई।  बहरहाल आग की झुलसी महिला की मौत हो जाने के बाद बरमकेला पुलिस मर्ग कायम कर पूरे मामले को जांच में लेते हुए परिजनों से पूछताछ कर रही है।

Related Articles

Back to top button