राजस्थान के शाहपुरा-भीलवाड़ा और बूंदी में मूसलाधार बारिश, टोंक में 321MM पानी बरसा

जयपुर.

राजस्थान के कई इलाकों में भारी बारिश ने बाढ़ के हालात पैदा कर दिए हैं। बीते 24 घंटों में टोंक जिले में सबसे ज्यादा 321 एमएम बारिश दर्ज की गई है। इसके अलावा शाहपुरा में 213, बूंदी में 226, भीलवाड़ा में 206, अजमेर में 155, बारां में 185 और बूंदी में 190 एमएम बारिश हुई है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के अधिकांश भागों में आज आद्रता की मात्रा 75 से 100 प्रतिशत तक है, जिससे आने वाले 24 घंटों में तेज बारिश के आसार बन रहे हैं।

राजस्थान की लाइफ लाइन माने जाने वाले सबसे बड़े बीसलपुर बांध में भी पानी की जोरदार आवक शुरू हो गई है। जल संसाधन विभाग के अनुसार बीसलपुर में फिलहाल करीब 50 क्यूबिक मीटर प्रति सेकंड पानी की आवक हो रही है। भारी बारिश के चलते प्रदेश के अन्य बांधों में भी जबरदस्त आवक हो रही है। तेज आवक के चलते कोटा बैराज, कालीसिंध और पांचना बांध के गेट खोल दिए गए हैं। कालीसिंघ के 4, कोटा बैराज के 3 और पांचना बांध का एक गेट खोल दिया गया है।

Related Articles

Back to top button