मोहम्मद साहब के समय से भी पहले कुंभ मेला लग रहा है : गिरिराज सिंह

पटना
बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इंडी गठबंधन को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि इंडी गठबंधन सिर्फ लोकसभा चुनाव तक के लिए था। तेजस्वी यादव के इस बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने तल्ख टिप्पणी की है। गिरिराज सिंह ने गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि यह वही बात है, जिसे हम लोग पहले से ही कह रहे थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डर से यह सभी राजनीतिक दल एक मंच पर इकट्ठा हुए हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह गठबंधन किसी भी प्रकार से देश की जनता की सेवा नहीं कर सकता।

उन्होंने कहा, "पीएम मोदी के नेतृत्व से डर के कारण ये सब एक साथ आए हैं। ये लोग कांग्रेस के साथ हैं और उन्हें अपने उद्देश्यों के लिए कांग्रेस की मदद की आवश्यकता है। हम पहले ही कह चुके थे कि यह गठबंधन केवल चुनावी स्वार्थ के लिए है।"

इसके अलावा, गिरिराज सिंह ने मौलाना शहाबुद्दीन द्वारा कुंभ मेले की जमीन को वक्फ की जमीन बताए जाने पर भी तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि मौलाना शहाबुद्दीन को अपनी औकात का पता नहीं है। कुंभ मेला मोहम्मद साहब के आगमन से भी बहुत पहले लग रहा है। उनका बयान न केवल हास्यास्पद है, बल्कि हमारी धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहरों का अपमान भी है।

गिरिराज सिंह ने आगे कहा कि भारत की संस्कृति और धर्म की रक्षा के लिए हम किसी भी प्रकार की टिप्पणी बर्दाश्त नहीं करेंगे। ये लोग हमारे धार्मिक स्थलों को अपना बताकर समाज में दरार पैदा करना चाहते हैं।

बता दें कि मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा था कि महाकुंभ का आयोजन वक्फ की जमीन पर हो रहा है। उन्होंने बताया था कि प्रयागराज के निवासी सरताज ने दावा किया है कि जहां पर कुंभ मेले की तैयारियां की जा रही है, वह जमीन वक्फ और वहां के मुसलमानों की है। उन्होंने बताया कि 55 बीघा वक्फ की जमीन पर कुंभ मेला लग रहा है। मौलाना के बयान के बाद से इस मामले पर राजनीति शुरू हो गई है।

Related Articles

Back to top button