कलयुगी बेटे ने अपने मां-बाप की कर दी निर्मम हत्या

लखनऊ

मोहनलालगंज के जबरौनी गांव में बेहद शर्मिंदा करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक कलयुगी बेटे ने अपने मां-बाप की निर्मम हत्या कर दी. आरोपी ने दोनों पर हथौड़े से ताबड़तोड़ वार किया. वारदात को अंजाम देने के बाद वह मौके से फरार हो गया.

जानकारी के मुताबिक घटना शनिवार रात करीब 10 बजे की है. जहां माता-पिता से युवक से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. बात मारपीट तक पहुंच गई. जिसके बाद बेटे ने कमरे से हथौड़ी लाकर दोनों पर हमला कर दिया. जब वह कमरे से हथौड़ी लेकर आ रहा था तब छोटे भाई और उसकी पत्नी ने उसे रोकने की कोशिश की. लेकिन आरोपी ने उन्हें भी धक्का दे दिया.

घटना के बाद आस पड़ोस के लोग दोनों को KGMU ट्रॉमा सेंटर ले गए, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. आरोपी का नाम विशनेश जबरौनी है. पिता का नाम जगदीश (70) और मां का नाम शिवप्यारी (68) बताया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button