पंचायत चुनाव: उप मुख्यमंत्री साव ने कांग्रेस के जीत के दावे पर कहा- जिला और जनपद चुनाव में खुल जाएगी झूठे दावों की पोल

रायपुर

पंचायत चुनाव में अधिकतर सीटों में कांग्रेस के जीत के दावे पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने तंज कसते हुए कहा कि यह चुनाव गैर दलीय आधार पर है. अगर कांग्रेस खुश होना चाहती है तो खुश हो ले. आने वाले समय में जिला और जनपद पंचायत का चुनाव होगा, तो कांग्रेस के झूठे दावों के पोल खुल जाएगी.

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने मीडिया से चर्चा में कहा कि कांग्रेस के दावे को खारिज करते हुए कहा कि जिस प्रकार का परिणाम नगरीय निकाय में आया है, इसी तरह के परिणाम और जनादेश पंचायत चुनाव में भी आ रहे हैं. अधिकांश सीटों में भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी जीत रहे हैं.

वहीं विधायक देवेंद्र यादव के दिल्ली दौरे को लेकर अरुण साव ने कहा कि पिछले डेढ़ सालों से कांग्रेस में बदलाव की चर्चा सुन रहे हैं. जब से विधानसभा चुनाव के परिणाम आए हैं, तब से चर्चा चल रही है. कांग्रेस की चर्चा पर मत जाइए दिल्ली में शून्य, छत्तीसगढ़ नगरीय निकायों में शून्य, कांग्रेस पार्टी लगातार शून्य की ओर बढ़ रही है.

निकायों में महापौर पद की शपथ और एमआईसी के विस्तार पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग निर्वाचित पदाधिकारी के लिए अधिसूचना जारी करेगा. इसके बाद नगर निगम के नियम के हिसाब से 15 दिन में शपथ ग्रहण और सभापति का चुनाव होगा. नगर पंचायत में 30 दिनों के शपथ ग्रहण का प्रावधान है. उसके बाद ही आगे कार्य होगा.

Related Articles

Back to top button