पॉप सिंग‍िंग सेंसेशन ब्रिटनी स्‍पीयर्स पर बनेगी बायोपिक, जॉन चू होंगे डायरेक्‍टर

न्यूयॉर्क

अमेरिकी सिंगर ब्रिटनी स्‍पीयर्स ने अपनी 42 साल की जिंदगी में क्‍या नहीं देखा! 90 और 2000 के दशक में पॉप म्‍यूजिक की सेंसेशन रहीं ब्रिटनी को 'प्रिंसेस ऑफ पॉप' माना गया। वह 150 म‍िल‍ियन म्‍यूजिक रिकॉर्ड्स बेचकर दुनियाभर में सबसे बड़ी म्‍यूजिक आर्टिस्‍ट बनीं। उनके नाम 15 गिनीज बुक ऑफ वर्ल्‍ड रेकॉर्ड दर्ज हैं। वह ग्रैमी से लेकर तमाम बड़े अवॉर्ड जीत चुकी हैं।

लेकिन फिर उनकी जिंदगी नशे और उत्‍पीड़न के आरोपों के दलदल में धंसती चली गई। ब्रिटनी स्पीयर्स का पिता जेमी स्पीयर्स के साथ 'कंजरवेटरशिप' को लेकर लंबा विवाद चला। अब जब इस विवाद में ब्रिटनी की जीत हो चुकी है, तो उन पर बायोपिक बनाने की तैयारी भी हो रही है। हॉलीवुड स्टूडियो 'यूनिवर्सल पिक्‍चर्स' ने गुरुवार को घोषणा की है कि उन्‍होंने पॉप स्टार की बेस्‍ट सेलिंग ऑटोबायोग्राफी के अध‍िकार खरीद लिए हैं। साथ ही ये कि अब इस पर बायोपिक बनाने का काम शुरू किया जा रहा है।

'क्रेजी रिच एश‍ियन्‍स' फेम जॉन चू करेंगे डायरेक्‍ट
स्‍टूडियो ने न्‍यूज एजेंसी AFP को दिए एक बयान में कहा, 'क्रेजी रिच एशियन्स के डायरेक्‍टर जॉन चू इस फिल्‍म का डायरेक्‍शन करेंगे। यह फिल्‍म ब्रिटनी स्पीयर्स की हाल ही में लिखी गई आत्मकथात्मक 'द वुमन इन मी' पर आधारित होगी।'

'ला ला लैंड' के निर्माता मार्क प्‍लैट भी प्रोजेक्‍ट का हिस्‍सा
यूनिवर्सल स्‍टूडियो को इस किताब पर फिल्‍म बनाने के अध‍िकार खरीदने के लिए काफी मशक्‍कत करनी पड़ी है। ऐसा लिए कि इसके लिए बकायदा नीलामी हुई है, जिसमें कई मेकर्स ने दिलचस्‍पी दिखाई थी। स्‍टूडियो ने यह अध‍िकार 'ला ला लैंड' के निर्माता मार्क प्लैट के साथ अपने नाम किया है, जिसके तहत मार्क इस प्रोजेक्‍ट की देखरेख करेंगे।

ब्रिटनी ने भी फैंस से शेयर की खुशखबरी
ब्रिटनी स्‍पीयर्स ने भी यह खुशखबरी अपने फैंस के साथ शेयर की। उन्‍होंने लिखा, 'मैं फैंस के साथ यह शेयर करते हुए बहुत एक्‍साइटेड हूं कि मैं मार्क प्‍लैट के साथ एक प्रोजेक्‍ट पर काम कर रही हूं। उन्होंने हमेशा मेरी पसंदीदा फिल्‍में बनाई हैं।'

सिर्फ अमेरिका में बिकी हैं किताब की 25 लाख प्रतियां
ब्रिटनी की किताब 'द वुमन इन मी' में सिंगर ने अपने चाइल्‍ड आर्टिस्‍ट से ग्‍लोबल पॉप सेंसेशन की कहानी लिखी है। उन्‍होंने इसमें खुद से जुड़े कई हाई-प्रोफाइल मामले, ब्रेकअप्‍स और पिता के साथ कानूनी लड़ाई का भी जिक्र किया है। ब्रिटनी की इस किताब की सिर्फ अमेरिका में 25 लाख से अध‍िक प्रतियां बिक चुकी हैं।

Related Articles

Back to top button