वेस्टर्न और एथनिक के फ्यूजन लुक में नजर आईं एक्‍ट्रेस हुमा कुरैशी

वेस्टर्न और एथनिक के फ्यूजन लुक में नजर आईं एक्‍ट्रेस हुमा कुरैशी

'लुटेरे' एक्‍ट्रेस अमृता खानविलकर ने अपने जीवन में आई बाधाओं पर की बात

नेहा शर्मा ने पिंक आउटफिट में बिखेरा जलवा

मुंबई
 पॉलिटिकल वेब सीरीज 'महारानी' से दर्शकों के दिलों में जगह बनाने वाली एक्‍ट्रेस हुमा कुरैशी ने अपने फैंस के लिए एक फोटो शेयर की है जिसमें उन्‍हें वेस्टर्न और एथनिक लुक के फ्यूजन ड्रेस में देखा जा सकता है।

हुमा 'मैडनेस मचाएंगे-इंडिया को हंसाएंगे' में एक कॉमेडी चैंपियन की भूमिका भी निभा रही हैं। उन्‍होंने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक खूबसूरत तस्‍वीर शेयर की, जिसमें उन्‍हें वेस्टर्न और एथनिक आउटफिट में देखा जा सकता है।

तस्वीरों में हुमा ने नारंगी रंग का टैंक टॉप, नीली फिटेड डेनिम और नारंगी और लाल रंग का लंबा श्रग पहना हुआ है। मेकअप के लिए उन्होंने पिंक लिपस्टिक, और अपने गालों को रेड ब्‍लश से हाईलाइट किया। उन्‍होंने आपने बालों को पोनीटेल में बांधा। एक्‍ट्रेस ने ऑक्सीडाइज़्ड सिल्वर ज्वैलरी और लाल हील्स के साथ अपने आउटफिट को पूरा किया।

'महारानी' सीजन तीन में अमित सियाल, विनीत कुमार, प्रमोद पाठक, कानी कुसरुति, अनुजा साठे, सुशील पांडे, दिब्येंदु भट्टाचार्य भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यह 7 मार्च से सोनी लिव पर प्रसारित हो रही है। हुमा अगली बार फिल्म 'पूजा मेरी जान' में नजर आएंगी।

 

'लुटेरे' एक्‍ट्रेस अमृता खानविलकर ने अपने जीवन में आई बाधाओं पर की बात

मुंबई,
अपकमिंग थ्रिलर 'लुटेरे' में नजर आने वाली एक्‍ट्रेस अमृता खानविलकर ने फिल्‍म में अपनी भूमिका पर खुलकर बात की। एक्‍ट्रेस ने बताया कि उन्‍होंने अपने किरदार के लिए वास्तविक जीवन में घटित घटनाओं का इस्‍तेमाल किया।

यह फिल्‍म कीमती माल ले जाने वाले एक जहाज और उसे सोमाली समुद्री डाकुओं से होने वाले खतरे के इर्द-गिर्द घूमती है। इसमें रजत कपूर, विवेक गोम्बर, अमृता और आमिर अली शामिल हैं।

सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो 'नच बलिए 7' की विजेता रही अमृता ने अपने किरदार के बारे में बात करते हुए कहा, ''मैंने इसके लिए अपने संघर्षों और अनुभवों का उपयोग किया है, उसे ऑन-स्क्रीन व्यक्तित्व को प्रामाणिक रूप से चित्रित करने और भूमिका के साथ न्याय करने के लिए भी उपयोग किया है।

अमृता ने कहा, ''मैं एक बहुत ही सामान्य महाराष्ट्रियन परिवार से हूं। बड़े होने के दौरान मुझे हमेशा बताया जाता था कि मुझे कैसा व्यवहार करना है, क्योंकि मैं एक लड़की हूं। तो बड़े होने के दौरान मैंने जो बंधन महसूस किया वह सिर्फ रिश्तेदारों से नहीं बल्कि समाज से भी आता है।''

उन्‍होंने कहा, '' मैं एक बहुत ही पारंपरिक पृष्ठभूमि से आती हूं, इसलिए मैंने अपने जीवन में कई बाधाओं का सामना किया है। मैंने इस चीज का सामना तब भी किया जब में अपने करियर को आगे बढ़ाना चाहती थी। मैंने अपनी उसी निष्‍ठा को 'लुटेरे' में भी अपनाया है। 'राजी' में अपने काम के लिए मशहूूर अमृता ने कहा कि मेरा किरदार अपनी गरिमा नहीं खो सकता। 'लुटेरे' 22 मार्च से डिज्नी प्‍लस हॉटस्टार पर प्रसारित होगी।

नेहा शर्मा ने पिंक आउटफिट में बिखेरा जलवा

मुंबई
बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा शर्मा हाल ही में मुंबई में स्पॉट हुईं. इस दौरान उन्होंने पिंक कलर का आउटफिट पहना हुआ था, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. नेहा ने लाइट मेकअप के साथ बाल खुले छोड़े थे और पैप्स के कैमरों के सामने सेक्सी पोज देते दिखाई दीं. नेहा ने पैपराज़ी को पोज़ दिए और उनसे उनके हालचाल पूछे. उन्होंने पैपराज़ी से पूछा कि वह सब कैसे हैं.

 नेहा शर्मा का यह वीडियो फैंस के बीच काफी पसंद किया जा रहा है. साथ ही वे नेहा के अपकमिंग प्रोजेक्ट का बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं.नेहा शर्मा पहले भी इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें शेयर करती रही हैं। उनकी तस्वीरें अक्सर सोसल मीडिया पर वायरल हो जाती है।नेहा शर्मा की इंस्टाग्राम पर 14 मिलियन से अधिक लोग फॉलो करते हैं.नेहा शर्मा की बात करें तो बॉलीवुड में उन्होंने क्रूक फिल्म से डेब्यू किया था। इसके बाद वो क्या सुपर कूल हैं हम, यमला पगला दीवाना 2, यंगिस्तान, कृति समेत कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। नेहा शर्मा ने 2007 में तेलुगु फिल्मों में भी काम किया है. 2007 में उन्होंने तेलुगु फिल्म में पहले डेब्यू किया था।

 

Related Articles

Back to top button