UPSC CDS 2024 के रिजल्ट में हरियाणा के आदित्य कुमार ने किया ऑल इंडिया टॉप, इस परीक्षा में 349 उम्मीदवार पास हुए

नारनौल
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सीडीएस (CDS) 2024 परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। बताया जा रहा है कि इस परीक्षा में 349 उम्मीदवार पास हुए हैं। उम्मीदवार अपने नतीजे आयोग की वेबसाइट upsc.gov.in पर देख सकते हैं। इसमें हरियाणा के नारनौल मंडी अटेली क्षेत्र के गांव बेगपुर निवासी आदित्य यादव ने ऑल इंडिया टॉप कर क्षेत्र व प्रदेश का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि पर क्षेत्रवासियों में हर्ष का माहौल है।

युवक के पिता सतीश कुमार भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हैं, माता सुनीता निजी विद्यालय में अध्यापिका हैं और दादा भी भारतीय सेना में सेवा दे चुके हैं। वर्तमान में यूपीएससी असिस्टेंट कमांडेंट परीक्षा में भी ऑल इंडिया रैंक 20 वा रैंक हासिल किया था।

जानकारी देते हुए ग्रामीण युवा नवीत ने बताया कि आदित्य ने यदुवंशी स्कूल नारनौल से स्कूली शिक्षा ग्रहण करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से अंग्रेजी में स्नातक किया। वह बचपन से ही मेधावी व अनुशासित रहे। युवक ने कहा कि समर्पण और कठिन परिश्रम से कोई भी लक्ष्य पाया जा सकता है। इस उपलब्धि पर पूरे परिवार व क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है। युवा ने बताया कि उसका सपना बचपन से ही सेना भी जाकर देश सेवा करने का रहा है। इस उपलब्धि पर लखनलाल, संजय खोश्या, दिनेश आर्य, दयानंद, अमित सहाब समेत अनेक गणमान्य लोगों ने बधाई दी है।

Related Articles

Back to top button