हिसार में टैक्स बार एसोसिएशन के 45 साल बाद वार्षिक चुनाव 4 जनवरी को होंगे, 9 पदों पर होगी वोटिंग
हिसार
हिसार में टैक्स बार एसोसिएशन के 45 साल बाद वार्षिक चुनाव 4 जनवरी को होंगे। इस चुनाव में 9 पदों के लिए 19 उम्मीदवार मैदान में हैं। 4 जनवरी को लघु सचिवालय स्थित टैक्स बार एसोसिएशन में प्रात: 9 बजे चुनाव शुरू होगा जो दोपहर 3.30 बजे तक चलेगा। सायं 6 बजे तक परिणाम आने की उम्मीद है।
चुनाव अधिकारी सीए पवन मित्तल ने पत्रकार वार्ता में बताया कि चुनाव के लिए चार सदस्यों की अडोक कमेटी बनाई गई है। इस कमेटी में सीए संजय वर्मा, एडवोकेट नरेश कुमार बंसल, एडवोकेट राजेश कुमार जैन व एडवोकेट विजय टक्कर शामिल हैं। सर्वसम्मति से उन्हें चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है।
पवन मित्तल ने बताया कि चुनाव के लिए 23 लोगों ने नामांकन भरा था, जिनमें से 4 लोगों ने नामांकन वापस ले लिया, अब 9 पदों के लिए 19 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।