अगले 6 दिनों में पंजाब सहित उत्तर पश्चिम भारत में लू चलने और गर्मी बढ़ने का अलर्ट जारी

पंजाब
पंजाब के मौसम को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने अगले 6 दिनों में पंजाब सहित उत्तर पश्चिम भारत में लू चलने और गर्मी बढ़ने का अलर्ट जारी किया है।

विभाग के मुताबिक प्रभावित क्षेत्रों में दिल्ली, पश्चिमी उत्तर-प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, गुजरात, राजस्थान और पश्चिमी मध्य प्रदेश शामिल है। आई.एम.डी. ने बताया कि इस अवधि के दौरान मध्य और उत्तर-पश्चिम भारत के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सैल्सियस की वृद्धि होने का अनुमान है।

विभाग ने इस सप्ताह की शुरूआत में अप्रैल से जून तक सामान्य से अधिक तापमान रहने का अनुमान है, साथ ही मध्य एवं पूर्वी भारत और उत्तर-पश्चिमी मैदानी इलाकों में लू चलने का अनुमान है। भारत में आमतौर पर अप्रैल से जून के बीच 4 से 7 दिन तक लू  चलने के दर्ज किए जाते हैं।

Related Articles

Back to top button