दोहरा शतक जड़ते ही यशस्वी का एंडरसन ने किया श‍िकार, भारत 400 रन के करीब

 व‍िशाखापत्तनम

भारत और इंग्लैंड के बीच वाइजैग (व‍िशाखापत्तनम) के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में दूसरा टेस्ट मैच जारी है. मैच का आज (3 फरवरी) दूसरा दिन है. अभी क्रीज पर मुकेश कुमार और कुलदीप यादव टिके हुए हैं. भारत का स्कोर नौ विकेट पर 390 रनों से ज्यादा हो चुका है.

आज मैच की सबसे बड़ी हाइलाइट यशस्वी जायसवाल का दोहरा शतक रहा. हालांकि, अपना दोहरा शतक जड़ने के कुछ देर बाद ही यशस्वी जायसवाल 209 रनों पर जेम्स एंडरसन का श‍िकार बने. जायसवाल ने महज 277 गेंदों पर अपना दोहरा शतक चौका जड़कर पूरा किया. उन्होंने अपना शतक छक्का जड़कर पूरा किया था. टेस्ट दोहरा शतक बनाने वाले तीसरे सबसे युवा भारतीय रहे.

भारत की पहली पारी का स्कोर कार्ड

खिलाड़ी  रन  आउट  विकेट पतन
 रोहित शर्मा  14   शोएब बशीर   1-40
 शुभमन गिल  34  जेम्स एंडरसन  2-89
 श्रेयस अय्यर  27  टॉम हार्टले  3-179
 रजत पाटीदार  32  रेहान अहमद  4-249
 अक्षर पटेल  27  शोएब बशीर  5-301
 केएस भरत  17  रेहान अहमद  6-330
 आर अश्व‍िन  20  जेम्स एंडरसन  7-367
 यशस्वी जायसवाल   209  जेम्स एंडरसन  8-383
जसप्रीत बुमराह  6  रेहान अहमद  9-395

टेस्ट में भारत के लिए 200 रन बनाने वाले सबसे युवा ख‍िलाड़ी 

21 साल 35 द‍िन, विनोद कांबली 224 बनाम इंग्लैंड, मुंबई 1993
21 साल 55 द‍िन, विनोद कांबली 227 बनाम ज‍िम्बाव्बे, दिल्ली 1993
21 साल 283 दिन, सुनील गावस्कर, 220 बनाम वेस्टइंडीज, पोर्ट ऑफ स्पेन 1971
22 साल 37 दिन, यशस्वी जायसवाल 209 बनाम इंग्लैंड, वाइजैग 2024 

टेस्ट में भारत के लिए बाएं हाथ के बल्लेबाजों द्वारा दोहरा शतक

239 सौरव गांगुली बनाम पाकिस्तान,  बेंगलुरु 2007
227 व‍िनोद कांबली बनाम ज‍िम्बाव्बे,  दिल्ली 1993
224 व‍िनोद कांबली बनाम बनाम इंग्लैंड मुंबई, 1993
206 गौतम गंभीर बनाम ऑस्ट्रेलिया, दिल्ली 2006
209 यशस्वी जायसवाल बनाम इंग्लैंड, वाइजैग 2024

पहले दिन स्टम्प के समय भारत ने अपनी पहली पारी में छह विकेट पर 336 रन बनाए थे. यशस्वी जायसवाल 179 और रविचंद्रन अश्विन 5 रन बनाकर नाबाद लौटे हैं. पहले दिन यशस्वी के अलावा बाकी का कोई भी बल्लेबाज 35 रन का आंकड़ा भी नही छू सका है.

यशस्वी के टेस्ट करियर का यह दूसरा शतक है. उनका पहला शतक (171 रन) पिछले साल वेस्टइंडीज के खिलाफ आया था. पहले दिन इंग्लैंड की ओर से सर्वाध‍िक 2-2 विकेट शोएब बशीर और रेहान अहमद ने झटके.

इस मैच में टॉस भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इस मैच में टीम इंड‍िया ने अपनी प्लेइंग 11 में कुलदीप यादव, रजत पाटीदार और मुकेश कुमार को शाम‍िल किया. पांच मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 25 जनवरी से हैदराबाद में हुआ था, जिसमें भारतीय टीम को चौथे दिन ही 28 रनों से हार झेलनी पड़ी थी. ऐसे में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम यह दूसरा टेस्ट मैच जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर करना चाहेगी.

रजत पाटीदार का  डेब्यू 

मध्यप्रदेश के बल्लेबाज रजत पाटीदार का टेस्ट डेब्यू हुआ, उनको भारतीय द‍िग्गज गेंदबाज जहीर खान ने टेस्ट मैच शुरू होने से पहले टेस्ट कैप पहनाई. रजत ने अपनी डेब्यू पारी में 32 रन बनाए. वह रेहान की गेंद पर बदक‍िस्मती से बोल्ड हो गए. 

वहीं इस मैच में इंग्लैंड की ओर शोएब बशीर का भी टेस्ट डेब्यू हुआ. शोएब पाकिस्तानी मूल के गेंदबाज हैं. वो हैदराबाद में वीजा सम्बंधी दिक्कतों की वजह से पहला मैच नहीं खेल पाए थे. इंग्लैंड की टीम ने इस मैच में मार्क वुड की जगह द‍िग्गज जेम्स एंडरसन को भी उतारा

वाइजैग टेस्ट में भारत की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह.

वाइजैग टेस्ट में इंग्लैंड की प्लेइंग-11: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स, रेहान अहमद, टॉम हार्टले, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन.

Related Articles

Back to top button