होली और रमजान को लेकर भ्रामक खबर या अफवाहों को न फैलाने की अपील, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन अलर्ट

जमशेदपुर

होली और रमजान का त्योहार शांति, सौहार्द और हर्षोल्लास के साथ संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है।  इसी बाबत बुधवार को जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त एवं एसएसपी ने शांति समिति सदस्यों के साथ बैठक की। बैठक में शहर में सुरक्षा इंतजाम को लेकर चर्चा की गई है। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई अहम फैसले लिए गए हैं। होली एवं रमजान पर्व में सुरक्षा व कानून व्यवस्था को लेकर जिला जमशेदपुर में 13 सुपर जोन बनाए गए हैं।

उपायुक्त व एसएसपी ने अपील करते हुए कहा कि किसी भी तरह का भ्रामक खबर या अफवाह को न फैलाएं और कहा गया कि किसी भी सूचना की सत्यता के लिए प्रशासन से संपर्क साधें। साथ ही बैठक में  जानबूझकर गलत अफवाहें फैलाने पर सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई। बैठक में निर्देश दिए गए हैं कि जिला कंट्रोल रूम साकची थाना परिसर में 24×7 कार्यरत रहेगा। सभी बीडीओ और सीओ को स्वास्थ्य केन्द्रों में एम्बुलेंस और जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।

होली के दिन ड्राई डे रहेगा
बता दें कि बैठक में सभी चौक चौराहों में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल की निगरानी में नाकाबंदी रखने का निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान मिठाई व रंग में मिलावटखोरी को रोकने के लिए फूड सेफ्टी ऑफिसर, अवैध शराब बिक्री पर प्रभावी कार्रवाई के लिए उत्पाद विभाग निर्देशित को किया गया। एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अनिकेत सचान ने कहा कि होली के दिन ड्राई डे रहेगा और शराब की बिक्री पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा।

Related Articles

Back to top button