सक्सेजफुल होने के लिए गुड मैनर के बेसिक रूल्स
सक्सेजफुल लाइफ चाहिए तो इन गुड मैनर्स को कभी नहीं भूलना चाहिए। बच्चों से लेकर बड़ों को ये बातें जरूर पता होनी चाहिए।
हर इंसान को लाइफ में कुछ बेसिक गुड मैनर्स के बारे में जरूर पता होना चाहिए। ये अच्छे मैनर लाइफ में सक्सेजफुल होने की गारंटी होते हैं। क्योंकि इन बेसिक रूल्स का अभाव कई बार आपको फेलियर बना सकता है। आमतौर पर बेसिक मैनर की बात करते हैं तो बस बच्चों को ही समझाते हैं लेकिन बड़े होने के बाद भी कुछ चीजों को फॉलो करना जरूरी है। जिनमे से ये 7 प्वाइंट बेहद जरूरी है।
बड़ों को भी इन गुड मैनर जरूर फॉलो करने चाहिए
घर के बड़े-बूढ़े अक्सर इन बातों को हमें समझाते आ रहे हैं और ये बातें आज भी सफलता के जरूर मंत्र है।
1) कभी भी उन बातों के बारे में नहीं बोलना चाहिए जिनके बारे में आपको ना जानकारी हो। हमेशा पूरी जानकारी के बाद ही किसी मुद्दे पर अपनी बात रखनी चाहिए।
2) अगर किसी इंसान ने आपको नहीं इनवाइट किया है तो कभी भी ऐसी जगहों पर नहीं जाना चाहिए।
3) जो चीजें आपके मतलब की नहीं है उस मामले में कभी भी इंटरफेयर नहीं करना चाहिए। ये बेसिक मैनर घर से लेकर बाहर तक हर जगह जरूरी है।
4) किसी के घर गए हैं तो कभी भी बिना इजाजत के फ्रिज नहीं खोलना चाहिए। ये बहुत ही बेसिक मैनर है जिसकी जानकारी अपने बच्चे को जरूर देनी चाहिए।
5) बेसिक मैनर रूल ये भी कहता है कि रात 10 बजे के बाद किसी को भी फोन नहीं करना चाहिए। जब तक कि इमरजेंसी ना हो या फिर कोई आपके जानने वाले ने इजाजत ना दी हो, रात 10 बजे फोन करने की।
6) कभी भी किसी के घर में जाएं तो उसके बेडरूम में नहीं बिना परमिशन नहीं जाना चाहिए।
7) लंच टाइम पर किसी से मिलने नहीं जाना चाहिए।