भवानीगढ़ : तेज तूफान ने परिवार पर ढाया कहर, हजारों मुर्गियों सहित बुजुर्ग की मौ’त

भवानीगढ़
स्थानीय क्षेत्र में तेज तूफान के कारण नजदीकी गांव माझा में एक पोल्ट्री फार्म ढह जाने से पोल्ट्री फार्म मालिक के 65 वर्षीय बुजुर्ग और हजारों मुर्गियों के मरने का समाचार प्राप्त हुआ है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कल शाम स्थानीय क्षेत्र में आए तेज तूफान के कारण निकटवर्ती गांव माझा में 1 पोल्ट्री फार्म पूरी तरह नष्ट हो गया। इस पोल्ट्री फार्म के मालिक हरपाल सिंह के पिता गुरचरण सिंह की मलबे में दबकर मौत हो गई। घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों के अनुसार, एक निजी कंपनी ने पोल्ट्री फार्म में करीब 4,000 से 4,500 मुर्गियां रखी थीं, जिनमें से अधिकांश मलबे में दबकर मर गईं।

ग्रामीणों ने बताया कि इस घटना में परिवार को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि सीमित भूमि होने के कारण उक्त परिवार की सम्पूर्ण आजीविका इसी पोल्ट्री फार्म से चलती थी। उन्होंने सरकार से मांग की कि उक्त परिवार को अधिकतम मुआवजा दिया जाए।

Related Articles

Back to top button