बिहार-नालंदा में भैंस को नदी में नहलाने गया युवक हुआ लापता, तलाश में जुटी एसडीआरएफ

नालंदा.

नालंदा के दीपनगर थानाक्षेत्र के अंतर्गत गोइठवा नदी में शुक्रवार शाम एक युवक नदी में लापता हो गया, जो कि भैंस को नहलाने गया था। युवक की पहचान गुलनी गांव निवासी शेरू यादव (25) के रूप में हुई है। घटना के बाद से ही परिवार और गांव में शोक और अनहोनी की आशंका छाई हुई है।

परिजनों के अनुसार, शेरू यादव शुक्रवार शाम 4:30 बजे अपनी भैंस को नहलाने के लिए गोइठवा नदी गया था। देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिजनों को चिंता हुई, जिसके बाद उन्होंने नदी किनारे जाकर देखा। वहां भैंस तो किनारे बैठी मिली, लेकिन शेरू का कोई अता-पता नहीं चला। परिजनों ने तुरंत गांव वालों को सूचित किया और शेरू के डूबने की आशंका जताई। शनिवार सुबह होते ही ग्रामीणों की भीड़ नदी किनारे जमा हो गई। लोगों ने अपने स्तर पर शेरू की तलाश शुरू की, लेकिन 15 घंटे बीत जाने के बावजूद शेरू का कोई सुराग नहीं मिला है। परिजन इस घटना को लेकर बेहद चिंतित हैं और शेरू की सलामती की उम्मीद कर रहे हैं। गांव में उसकी मां और अन्य परिजनों की चीत्कार से शोक का माहौल है।

एसडीआरएफ टीम की मदद से सर्च ऑपरेशन जारी
दीपनगर थाना अध्यक्ष जितेंद्र राम ने बताया कि शेरू यादव नदी में लापता हो गया है। उसकी तलाश के लिए एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है। स्थानीय गोताखोरों की मदद से नदी में शेरू की तलाश जारी है। इस घटना ने क्षेत्र में सुरक्षा के मुद्दों को लेकर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से यह अपील की है कि ऐसी घटनाओं से बचाव के लिए कदम उठाए जाएं।

Related Articles

Back to top button