बिहार-मुजफ्फरपुर में मेला देखकर लौट रहे तीन युवकों पर चाकू से हमला, एक की मौत और दो गंभीर

मुजफ्फरपुर.

मुजफ्फरपुर जिले के कटरा थानाक्षेत्र में मेला देखकर लौट रहे तीन युवकों पर बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक की पहचान देवगन कटरा थानाक्षेत्र निवासी नीतीश कुमार के रूप में हुई है, जबकि घायल युवकों का नाम धीरज और कुणाल है।

गंभीर घायल दोनों युवकों को इलाज के लिए SKMCH मेडिकल कॉलेज भेजा गया है, जहां एक की हालत नाजुक बनी हुई है। घायल युवक कुणाल कुमार ने बताया कि वे तीनों मेला देखकर देर रात घर लौट रहे थे। तभी रास्ते में मंदिर के पास तीन-चार लड़के पहले से घात लगाकर खड़े थे। अचानक उन लड़कों ने उन्हें रोका और चाकुओं से हमला शुरू कर दिया। हमले में नीतीश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बीच-बचाव करने के प्रयास में धीरज और कुणाल भी गंभीर रूप से घायल हो गए। कुणाल का कहना है कि हमलावर अपराधी प्रवृत्ति के थे और पहले से हत्या की योजना बना रहे थे।

Related Articles

Back to top button