बिहार-पटना में गैस सिलेंडर ब्लास्ट से युवक की मौत, गुस्साए परिजनों ने मचाया बवाल

पटना.

पटना में शनिवार की देर रात्रि एक युवक की मौत गैस सिलेंडर फटने से मौत हो गई। मृत युवक की पहचान नालंदा जिला के करायपशुराय थाना अंतर्गत हुड़ारी गांव निवासी सुजीत केवट के रूप में हुई है। वह जो दनियावा स्थित सीमेंट कंपनी वेल्डर का काम करता था। काम करने के दौरान सिलेंडर फटने से युवक की मौत हो गई। इधर, तेज धमाके से फैक्ट्री में अफरातफरी का माहोल कायम हो गया।

इस घटना के बाद घटना की सूचना परिवार वालो दी गई। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। वहीं घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनो ने मुआवजा की मांग लेकर जमकर हंगामा किया। परिजनों का कहना था कि फैक्ट्री के वरीय अधिकारी उपस्थित होकर मुआवजा दें। इसके बाद आगे की प्रक्रिया की जायेगी। गुस्साए परिजनों ने पुलिस के काफी समझाने बुझाने के बाद भी शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं जाने दिया। सुबह वरीय अधिकारियों ने परिजनों को उचित मुआवाज का आश्वासन दिया। इसके बाद परिजन शांत हुए और शव को पोस्टमार्टम के लिए जाने दिया।

फैक्ट्री के अधिकारियों से पूछताछ की जा रही है
पुलिस के अनुसार, फैक्ट्री में सिलेंडर फटने से युवक की मौत हो गई है। सिलेंडर फटने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। फैक्ट्री के अधिकारियों से पूछताछ की जा रही है। मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है। कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है।

Related Articles

Back to top button