ब्रह्माकुमारीज़ रोहित नगर सेवाकेंद्र में मनाया गया वार्षिकोत्सव समारोह : बी.के. डॉ. रीना

ब्रह्माकुमारीज़ रोहित नगर सेवाकेंद्र में मनाया गया वार्षिकोत्सव समारोह : बी.के. डॉ. रीना

ब्रह्माकुमारीज़ रोहित नगर सेवाकेंद्र का वार्षिकोत्सव समारोह का नज़ारा अलौकिकता से भरपूर रहा : बी.के. डॉ. रीना

 भोपाल

सेवाकेंद्र प्रभारी बी.के. डॉ. रीना दीदी ने बताया कि प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की शाखा रोहित नगर सेवाकेंद्र में पिछले एक दशक से परमपिता परमात्मा शिव भगवान द्वारा सुनाए गए गीता ज्ञान से रोहित नगर, बावडिया कला क्षेत्र के हजारों की संख्या में भाई बहनें प्रतिदिन गीता ज्ञान सुनकर प्रतिदिन अपने जीवन की शुरुआत करते हैं।

आज रोहित नगर, बावडिया कला सेवाकेंद्र का वार्षिकोत्सव समारोह मनाया गया। जिसमें सैकड़ो की संख्या में ब्रह्मावत्स उपस्थित हुए, सुबह 7:30 बजे ज्ञान मुरली क्लास हुई एवं दीदी ने सभी को संगठन में मेडिटेशन का अभ्यास कराया जिससे पूरा वातावरण शांतिमय हो गया।

कार्यक्रम में कुमारी आराधना ने सुख सागर जब से मिला है, ज्ञान रत्नों से जीवन खिला है गीत पर बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति देकर शमां बांध दिया।कार्यक्रम के पश्चात सभी ब्रह्मावत्सों ने ब्रह्मा भोजन स्वीकार किया।

Related Articles

Back to top button