सहरसा में जमीन विवाद में चली गोली, दो लोग घायल

सहरसा

सहरसा जिले में जमीन विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन इसको लेकर हो रही हिंसक घटनाओं से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। ताजा मामला बिहरा थाना क्षेत्र के रहुआ गांव का है, जहां सोमवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच गोलीबारी हुई। घटना में 70 वर्षीय ताराकांत झा और 65 वर्षीय पड़ोसी महिला अहिल्या देवी गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए।

दोनों घायलों को आनन-फानन में सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए उन्हें उच्च चिकित्सा संस्थान रेफर कर दिया गया है। दोनों को पैर में गोली लगी है। घटना को लेकर घायल ताराकांत झा के बेटे अमित कुमार ने बताया कि गांव के ही वरुण कुमार झा पिछले एक वर्ष से फर्जी दस्तावेजों के आधार पर उनकी पैतृक जमीन पर कब्जा करना चाह रहा था। गांव के बुजुर्गों द्वारा कई बार सुलह की कोशिश की गई, लेकिन वह लगातार धमकी देता रहा। सोमवार को बात बढ़ने पर उसने गोली चला दी।

घटना की सूचना मिलते ही बिहरा थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला एवं सदर एसडीपीओ आलोक कुमार सदर अस्पताल पहुंचे और पीड़ितों से मामले की जानकारी ली। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी वरुण कुमार झा को घटनास्थल से ही गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच जारी है और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

 

Related Articles

Back to top button