सोनीपत के खरखौदा के सैदपुर पर अजित इंडस्ट्री के पास बस और ट्रक की हुई टक्कर, 25 स्टूडेंट घायल

सोनीपत
सोनीपत के खरखौदा के गांव सैदपुर के पास बस व ट्रक की टक्कर में करीब 25 आईटीआई स्टूडेंट घायल हो गए। सभी बस में सवार होकर मारुति के निर्माणाधीन प्लांट में काम करने के लिए जा रहे थे। हादसा बस के ट्रक को ओवरटेक करते समय हुआ। बस जिस ट्रक को ओवरटेक कर रही थी, उसी से टक्कर हो गई। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।

आपको बता दें कि गांव बस जगदीशपुर स्थित बारोटा चौकी के पास से खरखौदा स्थित निर्माणाधीन मारुति प्लांट के लिए चली थी। बस में सवार सभी स्टूडेंट आईटीआई पास करने के बाद मारुति प्लांट में अप्रेंटिस के लिए चुने गए थे। बस सुबह करीब सवा पांच बजे तक गांव सैदपुर के पास पहुंची तो सामने चल रहे ट्रक को ओवरटेक करते समय बस की ट्रक से टक्कर हो गई। हादसे में बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रक से टक्कर के बाद बस में सवार करीब 25 स्टूडेंट्स को चोटें आई हैं। हादसे के बाद घटनास्थल पर पहुंचे राहगीरों ने घायलों को बस से निकालकर अस्पताल पहुंचाया।

वहीं पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जांच में सामने आया है कि बस चालक ने ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश की, लेकिन जगह कम होने के कारण बस ट्रक को ओवरटेक नहीं कर पाई और ट्रक से टकरा गई। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।

Related Articles

Back to top button